वीडियो में योगेश राज बता रहा है कि ‘पुलिस मुझे इस प्रकार प्रस्तुत कर रही है कि जैसे मेरा कोई बड़ा आपराधिक इतिहास रहा है। सोमवार के दिन दो घटनाएं घटित हुई। इसमें पहली घटना स्याना के नजदीक गांव महाव में गोकशी की हुई। जिसकी सूचना पाकर मैं अपने साथियों के साथ मौके पर पहुंचा। यहां पर प्रशासनिक अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। इसके बाद मामले को शांत करके हम सब लोग साथियों के साथ स्याना थाने में मुकदमा दर्ज कराने पहुंचे।
थाने में जब बैठे हुए थे तो जानकारी प्राप्त हुई कि उक्त स्थल पर ग्रामिणों ने पथराव कर दिया। इस दौरान फायरिंग में एक युवक और एक पुलिस वाले को गोली लगी है। लेकिन जब हमारी मांग पर स्याना थाने में मुकदमा लिखा ही जा रहा था तो बजरंग दल कोई आंदोलन क्यों करता। मैं दूसरी घटना में मौके पर मौजूद नहीं था। उससे मेरा कोई लेना देना नहीं है। इश्वर मुझे न्याय दिलाएंगे, मुझे पूरा भरोसा है।’