दरअसल, दोपहर में मौसम में बदलाव आ गया और तेज आंधी के साथ जिले में बारिश शुरू हो गई। इतना ही नहीं, इस दौरान जमकर ओला वृष्टि भी हुई। इस दौरान चली तेज हवाओं के कारण कई स्थानों पर पेड़ भी उखड़ गए। साथ ही विद्युत आपूर्ति भी प्रभावित हो गई। हालांकि इससे लोगों को भीषण गर्मी और लू से काफी राहत भी मिली।
फसलों को हुआ नुकसान
किसानों की फसलों को आंधी की ओलावृष्टि से भारी नुकसान हुआ है। वहीं आंधी से कई पेड़ भी उखड़ गए। जनपद के छतारी कस्बे में जहां कुछ लोगों ने राहत की सांस ली तो वहीं कुछ लोग परेशान भी नजर आए।
पेड़ और बिजली के तार टूटे
बारिश होने पर जनपद निवासी मुकुल शर्मा ने बताया कि गर्मी से कुछ राहत तो मिली है, मगर जो ओले पड़े हैं उसे किसानों को थोड़ा नुकसान जरूर हुआ है। चार-पांच दिन से पारा 45 डिग्री के पार जा रहा था और गर्मी भी बहुत बढ़ रही थी। बारिश पड़ने से थोड़ी राहत मिली है। वहीं छतारी थाना के अंदर एक पेड़ भी टूट गया और बिजली के तार भी टूट गए।