scriptविवेक तिवारी हत्याकांड: आरोपी सिपाही प्रशांत चौधरी ने रख दी ये मांग, असमंजस में पड़ी पुलिस | Vivek tiwari murder case- prashant choudhary files petition in cjm | Patrika News
बुलंदशहर

विवेक तिवारी हत्याकांड: आरोपी सिपाही प्रशांत चौधरी ने रख दी ये मांग, असमंजस में पड़ी पुलिस

विवेक तिवारी हत्याकांड के आरोपी कॉन्स्टेबल प्रशांत चौधरी ने सीजाएम कोर्ट में दायर की अर्जी

बुलंदशहरOct 04, 2018 / 01:58 pm

Ashutosh Pathak

vivek tiwari

विवेक तिवारी हत्याकांड: आरोपी सिपाही प्रशांत चौधरी ने रख दी ये मांग, असमंजस में पड़ी पुलिस

बुलंदशहर। लखनऊ में चर्चित एप्पल के मैनेजर विवेक तिवारी हत्याकांड में नया मोड़ आ गया है। अब आरोपी कॉन्स्टेबल प्रशांत चौधरी ने शिकायत दर्ज कराने के लिए कोर्ट की शरण ली है। पश्चिमी यूपी के बुलंदशहर के रहने वाले आरोपी कॉन्स्टेबल ने मामले में अपनी तहरीर के आधार पर एफआईआर दर्ज करने के लिए अब सीजेएम कोर्ट में अर्जी दी है। इसके साथ ही कई मांग भी रखी है।
दरअसल हत्या के आरोप में गिरफ्तार कॉन्स्टेबल ने आत्मरक्षा में गोली चलाने की बयान दिया है। जिसेक आधार पर उसका कहना है कि उसकी भी एफआईआर लिखी जानी चाहिए। इसके लिए अब उसने वकील के माध्यम से सीजीएम कोर्ट में अर्जी दी है। जेल में बंद प्रशांत चौधरी के वकील ने दाखिल एक अर्जी में अभियुक्त प्रशांत ने इस हत्याकांड मामले में अपनी कम्पलेंट रिसीव कराने की मांग की है। जिसमें अदालत से गोमतीनगर थाने के थानाध्यक्ष को निर्देश दे की वह शिकायत दर्ज कर उसकी एक कॉपी मुहैया कराएं। इसके अलावा प्रशांत ने मामले में दर्ज दोनों एफआईआर और अपने मेडिकल रिपोर्ट की कॉपी भी मांगी है। आपको बता दें कि विवेक तिवारी हत्या मामले फिलहाल दो एफआईआर दर्ज है एक चश्मदीद सना और दूसरी उनकी पत्नी ने। अब देखना होगा की कोर्ट इसपर क्या फैसला लेती है।
आपको बता दें कि आरोपी कॉन्स्टेबल पश्चिमी यूपी के बुलंदशहर का रहने वाला है। गांव वालों का भी कहना है कि प्रशांत को फंसाया जा रहा है।

वहीं विवेक हत्याकांड में आरोपी सिपाही प्रशांत चौधरी के समर्थन में उतरे पुलिसकर्मी उतर आएं हैं। सोशल मीडिया पर भी प्रशांत के समर्थन में मैसेज वायरल हो रहे हैं। इसके साथ ही पुलिसकर्मियों ने शुक्रवार को काला दिवस मनाने की घोषणा की है। काला दिवस के लिए ‘खाकी के सम्मान में, उत्तर प्रदेश पुलिस मैदान में’ स्लोगन बनाकर सोशल मीडिया पर खूब शेयर किया जा रहा है। का कहना है कि यह एकतरफा कार्रवाई है।

Hindi News / Bulandshahr / विवेक तिवारी हत्याकांड: आरोपी सिपाही प्रशांत चौधरी ने रख दी ये मांग, असमंजस में पड़ी पुलिस

ट्रेंडिंग वीडियो