अधिकारियों द्वारा व्यवस्था न करने पर उठाया कदम
खानपुर थाना इलाके के गांव शेवरामपुर में 6 से अधिक गांव के कई किसान मंगलवार को एकत्र हो गये। इसके बाद उन्होंने गांव में अलग अलग जगहों से खेतों के पास फसल खराब कर रहे, गोवंशों को पकड़ लिया। और करीब 58 गौवंशों को न्याय पंचायत भवन में बंद कर दिया। साथ ही प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए। गांव के प्रधान ने बताया कि शेवरामपुर, अभयपुर, उदयपुर, जवासा, माजरा इमलिया समेत आस- पास के गांवों में आवारा पशुओं का आतंक है। उन्होंने बताया कि पशुओं की वजह से किसानों की फसल बर्बाद हो जाती है। इसके बावजूद प्रशासन अधिकारी सो रहे हैं। इसी से परेशान होकर गांव के लोगों ने यह कदम उठाया। वहीं ग्राम प्रधान मनोज ने बताया कि एसडीएम और एडीओ समेत अन्य अधिकारियों से शिकायत की जा चुकी है, लेकिन कोई भी अधिकारी सुनने को तैयार नहीं है।
एडीओ को दे दिया गया है चेक, जल्द चिन्हित की जाएगी जमीन
इस मामले में स्याना के एसडीएम सुभाष सिंह ने बताया कि एडीओ को पंद्रह हजार का चेक दे दिया गया है, जो ग्राम प्रधान को दे दिया जाएगा। ताकि वे आवारा पशु के चारा व पानी की व्यवस्था कर सकें। जल्द ही जमीन चिन्हित कर गौशाला बनाने का कार्य शुरू कर दिया जाएगा।