scriptVIDEO: अलीगढ़ दरिंदगी में इंसाफ के लिए लोग बैठे थे धरने पर, BJP सांसद निकाल रहे थे विजय जुलूस, जाम में फंसी रही एंबुलेंस | vijay julus by sansad bhola singh bjp | Patrika News
बुलंदशहर

VIDEO: अलीगढ़ दरिंदगी में इंसाफ के लिए लोग बैठे थे धरने पर, BJP सांसद निकाल रहे थे विजय जुलूस, जाम में फंसी रही एंबुलेंस

-यह विजय जलूस अस्पताल रोड से निकल रहा था
-जिसके चलते सड़कों पर जाम लग गया और दो एंबुलेंस भी इसमें फंस गईं
-इस दौरान सांसद ने जनता का हाथ जोड़कर धन्यवाद किया

बुलंदशहरJun 09, 2019 / 05:22 pm

Rahul Chauhan

traffic jam

VIDEO : लोग अलीगढ़ दरिंदगी में इंसाफ के लिए बैठे थे धरने पर, भाजपा सांसद निकाल रहे थे विजय जुलूस

बुलंदशहर। अलीगढ़ में ढाई साल की मासूम से हुई दरिंदगी के बाद पूरा देश आरोपियों को फांसी देने की मांग कर रहा है। जगह-जगह लोग कैंडल मार्च निकाल रहे हैं। इस बीच बुलंदशहर से भाजपा सांसद ने जीत के बाद जनता का धन्यवाद करने के लिए एक विजय जुलूस निकाला। जिसमें बड़ी संख्या में बीजेपी के कार्यकर्ता शामिल हुए।
यह भी पढ़ें

मां-बेटे ने सरेआम युवक को जूते-चप्पलों से पीटा, एक क्लिक में पढ़िए दिनभर की 5 बड़ी खबरें

bjp
यह विजय जलूस अस्पताल रोड से निकल रहा था। जिसके चलते सड़कों पर जाम लग गया और दो एंबुलेंस भी इसमें फंस गईं। जिसमें मरीज भी थे। इस दौरान सांसद ने जनता का हाथ जोड़कर धन्यवाद किया। यह जुलूस राजा बाबू पार्क काले आम से शुरू होकर अस्पताल रोड अंसारी रोड साठा मामन चौकी चौक बाजार बुरा बाजार डिप्टी गंज होते हुए वापस काले आम चौराहे पर समाप्त हुआ। इस जुलूस में डॉ भोला सिंह सांसद, जिलाध्यक्ष मानसून मित्तल, नगर पालिका चेयरमैन मनोज गर्ग और बीजेपी के काफी नेता कार्यकर्ता शामिल थे।
bjp
बीजेपी जिलाध्यक्ष हिमांशु मित्तल ने बताया कि डॉ भोला सिंह जो जीते हैं उसकी खुशी में जनपद के लोगों को धन्यवाद करने के लिए विजय जुलूस निकाला गया। वहीं डॉ भोला सिंह इस मामले में कुछ भी नहीं बोले।
यह भी पढ़ें

अलीगढ़ में बच्ची के साथ हुई दरिंदगी के बाद सड़क पर उतरे लोग, बोले- आरोपियों को दो फांसी

अलीगढ़ कांड को लेकर लोगों ने दिया ज्ञापन

इस विजय जलूस के दौरान अलीगढ़ कांड में पीड़ित परिवार को इंसाफ की मांग को लेकर धरने पर लोगों ने सांसद को ज्ञापन सौंपा। इस दौरान भाजपा सांसद भोला सिंह ने लोगों को आश्वस्त किया कि वह उनकी मांग प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री तक पहुंचाएंगे और आरोपियों को फांसी की सजा देने की मांग की जाएगी।

Hindi News / Bulandshahr / VIDEO: अलीगढ़ दरिंदगी में इंसाफ के लिए लोग बैठे थे धरने पर, BJP सांसद निकाल रहे थे विजय जुलूस, जाम में फंसी रही एंबुलेंस

ट्रेंडिंग वीडियो