scriptबुलंदशहर में दो साधुओं की तलवार से गला काटकर हत्या, आरोपी गिरफ्तार | Two sadhus were murdered in the temple premises | Patrika News
बुलंदशहर

बुलंदशहर में दो साधुओं की तलवार से गला काटकर हत्या, आरोपी गिरफ्तार

अनूपशहर में गला काटकर मंदिर परिसर में दो साधुओं की हत्या कर दी गई
 

बुलंदशहरApr 28, 2020 / 12:40 pm

virendra sharma

police.jpg
बुलंदशहर। अनूपशहर कोतवाली एरिया के पगोना गांव के मंदिर में सोमवार देर रात दो साधुओं की हत्या कर दी गई। दोनों साधुओं के गले कटे हुए शव कमरे में मिले है। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने दोनों साधुओं के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं, पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के अनुसार, अनूपशहर के पगोन गांव स्थित शिव मंदिर परिसर में मंगलवार सुबह खून से लथपथ पड़े दो साधुओं के शव मिले। मृतक का नाम जागिन दास व शेर सिंह सेवादार है। इनकी देर रात धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी गई। पुलिस का कहना है कि हत्या तलवार से की गई है। दोनों साधुओं की उम्र लगभग 50 साल और ये पिछले 15 साल से मंदिर में रह रहे थे।
सुबह—सुबह गांव के लोगों वहां से गुजरे तो उउनके शव दिखाई दिए। सूचना मिलने पर ग्रामीणों की मौके पर भीड़ इक्टठा हो गई। मंदिर परिसर में साधुओं की हत्या के बाद लोगों में रोष दिखाई दिया। पुलिस ने ग्रामीणों को समझा-बुझाकर शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया।
एसएसपी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि 2 दिन पूर्व गांव के ही नशेड़ी युवक मुरारी बाबा का चिमटा उठा ले गया था। आरोपी को साधुओं ने डांटा था। आरोपी ने दोनों साधुओं की तलवार से हत्या कर दी है। पुलिस ने हत्यारोपी को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया है। एसएसपी का कहना है कि जल्द ही आरोपी को जेल भेजा जाएगा।
https://twitter.com/hashtag/WATCH?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw

Hindi News / Bulandshahr / बुलंदशहर में दो साधुओं की तलवार से गला काटकर हत्या, आरोपी गिरफ्तार

ट्रेंडिंग वीडियो