देखते ही देखते मौके पर लोग इकट्ठा हो गए। मामला गैर समुदाय का था इसलिए दोनों ही समुदाय से काफी लोग इकट्ठा हो गए। इस बीच किसी ने सूचना पुलिस को दे दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने पहले घायलों को जिला अस्पताल के लिए रेफर किया और मौके से दो से तीन लोगों को हिरासत में ले लिया। हालांकि घटना गैर समुदाय से जुड़े होने की वजह से एहतियातन भारी पुलिस बल मौके पर पहुंच गए और स्थिति पर काबू पा लिया।
नगर कोतवाली के इंस्पेक्टर का दावा है कि जल्दी मामले से संबंधित और गिरफ्तारियां कर ली जाएंगी, क्योंकि मामला एक उधारी को लेकर बताया जा रहा है। गौरतलब है कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश में खासकर बीते 3 दिसंबर को स्याना में हुई हिंसा के बाद पुलिस भी ऐसी घटनाओं के प्रति एहतियात बरत रही है। लेकिन जिले में बीती छुटपुट घटनाओं के बाद अकेले देवीपुरा में बीते वर्षों में कई घटनाएं हो चुकी हैं, जो कि गैर समुदाय से ताल्लुक रखती हैं।