बुलंदशहर जिले में हाथ में डंडा लेकर तथाकथित लोग खुलेआम दिनदहाड़े बस चालकों से अवैध उगाही करने में लगे हैं। बस संचालकों का आरोप है कि पैसा नहीं देने पर उन्हें लगातार धमकी दी जाती हैं। संचालकों का आरोप है कि बुलंदशहर से बदायूं तक प्रतिदिन एक बस से कई हजार रुपए की वसूली की जाती है। उन्होंने बताया कि यूनियन से लगभग 100 बसें संचालित होती हैं। इस तरह एक दिन में ही कई लाख रुपए तक की अवैध होती है।
उन्होंने जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र देते हुए कहा है कि इस मामले में पहले गैंगवार हो चुकी है और कुछ आरोपी आजीवन कारावास की सजा भी काट रहे हैं, लेकिन इसके बावजूद अवैध उगाही लगातार जारी है। उन्होंने आरोप लगाया कि इस काम में सत्ता पक्ष के लोग भी शामिल हैं, लेकिन वह उनका नाम नहीं बता सकते। क्योंकि उनके नाम खोलने पर उनके साथ भी कुछ अनहोनी हाे सकती है।
इस संबंध में एआरटीओ प्रवर्तन आनंद निर्मल का कहना है कि हम लगातार कार्यवाही करते रहे हैं और आगे भी करते रहेंगे। अवैध उगाही और अवैध संचालन के मामले में जांच के बाद कार्यवाही की जाएगी।