बुलंदशहर

ड्यूटी से घर लौट रहा था सिक्योरिटी गार्ड, इस हाल में देख राहगीरों की निकल गई चीख- देखें वीडियो

Highlights

ड्यूटी से घर लौट रहा था सिक्योरिटी गार्ड
अज्ञात बदमाशों न लोहे की वायर से गला घोंटकर की हत्या
अगले दिन शव मिलने से मचा हड़कंप

बुलंदशहरNov 16, 2019 / 03:23 pm

Nitin Sharma

बुलंदशहर। ग्रेटर नोएडा के एक मॉल में तैनात (Security Guard) सिक्योरिटी गार्ड का शनिवार सुबह सिकन्द्राबाद में शव पड़ा मिला। इसे देखते ही राहगीरों की चीख निकल गई। लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। गार्ड का शव एनएच 91 पर बिलसूरी गांव के खेतों में मिला है। उसकी हत्या लोहे की (Wire) वायर से गला घोंटकर की गई है। गार्ड का शव मिलने की सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस आरोपियों का पता लगाने में जुटी है।
बैठक के दौरान हुई बहस तो सभासद के पिता की इस महिला नेता के देवर ने ले ली जान, देखते रह गये सभी लोग- देखें वीडियो

सिक्योरिटी गार्ड के पद पर तैनात था युवक

जानकारी के अनुसार, एसपी संतोष कुमार ने बताया कि अज्ञात युवक का शव सिकन्द्राबाद क्षेत्र में ठ्ठद्ध-91 के पास मिला। उसकी पहचान इटावा निवासी जयचंद के रूप में हुई है। जयचंद यहां ग्रेटर नोएडा के परिचौक स्थित एक मॉल में सिक्योरिटी गार्ड के पद पर कार्यरत था। उसकी सिकंद्राबाद के पास जंगल में कंप्यूटर के तार से गला दबाकर हत्या कर दी गई। आशंका है कि बदमाशों ने कही ओर हत्या कर शव छिपाने के लिए सिकंद्राबाद में फेंका है।

महिला के साथ यूपी पुलिस में तैनात कांस्टेबल के ऐसे फोटो हुए वायरल, विभाग में मची खलबली

शव को पोस्‍टमार्टम के लिए भेज, जांच में जुटी पुलिस

वही मृतक के शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस मृतक से मिले सामान व घर वालों से पूछताछ कर आरोपी बदमाशों का पता लगाने में जुटी है। आशंका है कि किसी परिचीत ने ही गार्ड की हत्या कर उसके शव को छिपाने के लिए सिकंद्राबाद में फेंका है। अधिकारियों का दावा है कि पुलिस जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा करेगी।

Hindi News / Bulandshahr / ड्यूटी से घर लौट रहा था सिक्योरिटी गार्ड, इस हाल में देख राहगीरों की निकल गई चीख- देखें वीडियो

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.