नौवीं कक्षा में पढ़ती है छात्रा
जानकारी के अनुसार, जिले के कौड़ा शमशाबाद गांव निवासी छात्रा सोनिया अमर सिंह इंटर कालेज लखावटी की कक्षा नौ में पढ़ती है। सोमवार को सोनिया पढऩे के लिये कॉलेज गई थी। इस दौरान कक्षा के पास प्रधानाचार्य दो छात्रों की बेरहमी से पिटाई कर रहे थे। यह देखकर छात्रा बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़ी। बताया जाता है कि प्रधानाचार्य की सूचना पर पहुंचे परिजनों ने पीडि़त छात्रा को उपचार के लिये लखावटी सीएचसी में भर्ती कराया। इस दौरान प्रधानाचार्य छात्रा का हाल जानने के लिये लखावटी सीएचसी पहुंचे, तो छात्रा उन्हें देख चीख पड़ी। इस दौरान ही प्रधानाचार्य से परिजनों की कहासुनी भी हुई।
छात्रा के चीखने का वीडियो हुआ वायरल
छात्रा के चीखने का बृहस्पतिवार को वीडियो वायरल होने से कॉलेज प्रबंधन में हड़कंप मच गया। जबकि छात्रा का कहना है कि मेरी किसी ने पिटाई नहीं की है। छात्रों की पिटाई होते देख मेरी तबीयत खराब हो गई थी। उधर कालेज के प्रधानाचार्य कैप्टन पीके शर्मा ने बताया कि कॉलेज में किसी भी छात्र की पिटाई नहीं की गई है। सोमवार को अधिक गर्मी पडऩे और बुखार से पीडि़त होने के कारण छात्रा बेहोश हो गई थी। इंस्पेक्टर औरंगाबाद अवधेश त्रिपाठी ने बताया कि मामला संज्ञान में है।