उन्होंने कहा कि समाज की अधिक से अधिक महिलाओं को इस यात्रा में शामिल किया जा रहा है। वह सभी महिलाओं संग राहुल गांधी के निवास पर जाकर प्रदर्शन करेंगी। उन्होंने कहा कि वह लंबे समय से समाज की ऐसी महिलाओं के लिए जागरुकता लाने का काम कर रही हैं लेकिन अभी तक भी उन्हें सरकारी सुविधा जैसे रहने की, खाने की या वाहन की नहीं दी गई है। जिसकी वजह से उन्हें जान का खतरा बना रहता है।
यह भी देखें : अखिलेश यादव के इस सांसद ने अयोध्या में राम मंदिर निर्माण को लेकर कह दी इतनी बड़ी बात, सपा में घमासान आरोप लगाता हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस तीन तलाक पीड़ितों और हलाला के मामले पर चुप्पी साधे हुए है और कहीं ना कहीं वह ऐसे लोगों के सहयोग कर रहे हैं जो कि इस मुहिम को रोकने में लगे हैं। राहुल गांधी पर आरोप लगाते हुए सबीना ने कहा कि वह दिल्ली जाएंगी और तमाम तलाकशुदा महिलाओं के साथ राहुल गांधी के घर का घेराव करेंगी।
उन्होंने अपनी सुरक्षा के लिए सिटी मजिस्ट्रेट के नाम एक चिट्ठी भी बनाई है। उसमें उन्होंने मांग की है कि तीन तलाक पीड़िताओं को एकजुट करने के उद्देश्य से वह अगले 3 दिन तक बुलंदशहर में रहने वाली हैं। सबीना ने मांग की है कि उनकी सुविधा और सुरक्षा की जिम्मेदारी जिला प्रशासन की है क्योंकि उनकी जान को खतरा बना रहता है।