scriptनमाज के बाद CAA-NRC के विरोध में भड़की हिंसा, प्रदर्शनकारियों ने जलाई गाडिय़ां, इंटरनेट करना पड़ा बंद- देखें वीडियाे | protester stone pelting and set car on fire internet closed in buland | Patrika News
बुलंदशहर

नमाज के बाद CAA-NRC के विरोध में भड़की हिंसा, प्रदर्शनकारियों ने जलाई गाडिय़ां, इंटरनेट करना पड़ा बंद- देखें वीडियाे

Highlights

दर्जनों वाहनों के साथ कोतवाल की गाड़ी को भी किया आग के हवाले
लाठीचार्ज और आंसू गैस के गोले छोड़कर पुलिस ने पाया काबू
घंटों की मशक्कत के बाद पाया गया काबू
हिंसा के बाद जिले में इंटरनेट सेवा की गई बंद
आला अधिकारियों समेत पहुंची कमिश्नर

 

बुलंदशहरDec 20, 2019 / 08:25 pm

Nitin Sharma

updrav.jpg

बुलंदशहर। जिले के ऊपरकोट मोहल्ले में नागरिकता (CAA) संशोधन कानून के विरोध में जुमे की नमाज के बाद शुक्रवार दोपहर (PROTEST) बवाल हो गया। भारी संख्या में एकत्र हुए (PROTESTER’S) प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया। देखते ही देखते प्रदर्शनकारियों की संख्या हजारों में हो गई। जिसके चलते प्रदर्शनकारी और भी ज्यादा उग्र हो गये। इस दौरान प्रदर्शनकारियों पर काबू पाने के लिए पुलिस ने (LATHI CHARGE) लाठीचार्ज और आंसू गैस के गोले छोड़कर खदेड़ दिया। दहशत के चलते आनन-फानन में बाजार बंद कर दिये गये।

CAA-NRC के विरोध में उतरे प्रदर्शनकारियों ने चौकी समेत दर्जनों वाहनों में लगाई आग, पुलिस ने आंसू गैस के गोले दागे

कुछ ही घंटों में कफ्यू जैसे हो गये हालात

जानकारी के अनुसार, नमाज अदा करने के बार (CAA-NRC) नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में सैंकड़ों प्रदर्शन कारी एकत्र हो गये। इस बीच ही किसी ने पथराव शुरू कर दिया। देखते ही देखते हड़कंप मच गया। उपद्रवियों ने सड़कों पर खड़े वाहनों में आग लगा दी। इतना ही नहीं पुलिस के लाठी चार्ज करने पर कोतवाली देहात के (SHO) एसएचओ की गाड़ी को भी आग के हवाले कर दिया गया। पुलिस ने लाठी चार्ज और आंसू गैस के गोले दागकर करीब डेढ़ घंटे में (PROTESTER’S) प्रदर्शनकारियों पर काबू पाया।

कमिश्नर ने से लेकर आईजी तक मौके पर पहुंचे, इंटरनेट किया गया बंद

वही आगजनी की सूचना मिलते ही जिले के (DM-SSP) डीएम-एसएसपी सहित अन्य पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर मौजूद रहे। मेरठ कमिश्नर अनीता सी.मेश्राम, आईजी आलोक सिंह घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने घटनास्थल का दौरा कर स्थिति का जायजा लिया। इसके साथ ही अधिकारियों ने (INTERNET CLOSED) इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई। इसी बीच पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने सदर ब्लाक प्रमुख हाजी युनूस को बुलाकर (PROTESTER) प्रदर्शनकारियों को शांत कराने की अपील की। हाजी युनूस और काली मस्जिद के (IMAM) इमाम मौलाना इरफान करीब दो दर्जन लोगों के साथ मौके पर पहुंचे। इनके अपील करने पर प्रदर्शनकारी शांत होकर वापस चले गये।

Hindi News / Bulandshahr / नमाज के बाद CAA-NRC के विरोध में भड़की हिंसा, प्रदर्शनकारियों ने जलाई गाडिय़ां, इंटरनेट करना पड़ा बंद- देखें वीडियाे

ट्रेंडिंग वीडियो