कुछ ही घंटों में कफ्यू जैसे हो गये हालात
जानकारी के अनुसार, नमाज अदा करने के बार (CAA-NRC) नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में सैंकड़ों प्रदर्शन कारी एकत्र हो गये। इस बीच ही किसी ने पथराव शुरू कर दिया। देखते ही देखते हड़कंप मच गया। उपद्रवियों ने सड़कों पर खड़े वाहनों में आग लगा दी। इतना ही नहीं पुलिस के लाठी चार्ज करने पर कोतवाली देहात के (SHO) एसएचओ की गाड़ी को भी आग के हवाले कर दिया गया। पुलिस ने लाठी चार्ज और आंसू गैस के गोले दागकर करीब डेढ़ घंटे में (PROTESTER’S) प्रदर्शनकारियों पर काबू पाया।
कमिश्नर ने से लेकर आईजी तक मौके पर पहुंचे, इंटरनेट किया गया बंद
वही आगजनी की सूचना मिलते ही जिले के (DM-SSP) डीएम-एसएसपी सहित अन्य पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर मौजूद रहे। मेरठ कमिश्नर अनीता सी.मेश्राम, आईजी आलोक सिंह घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने घटनास्थल का दौरा कर स्थिति का जायजा लिया। इसके साथ ही अधिकारियों ने (INTERNET CLOSED) इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई। इसी बीच पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने सदर ब्लाक प्रमुख हाजी युनूस को बुलाकर (PROTESTER) प्रदर्शनकारियों को शांत कराने की अपील की। हाजी युनूस और काली मस्जिद के (IMAM) इमाम मौलाना इरफान करीब दो दर्जन लोगों के साथ मौके पर पहुंचे। इनके अपील करने पर प्रदर्शनकारी शांत होकर वापस चले गये।