हरिद्वार जा रहे दो युवकों में एक ने कार से लगार्इ छलांग, दूसरे की हुर्इ दर्दनाक मौत
अखबार पढ़कर बहन को दुल्हन बनाता था भार्इ
मामला कोतवाली नगर क्षेत्र के बुलंदशहर का है।यहां एक भार्इ सुबह उठकर दैनिक अख़बार पढ़ता था।इसमें आरोपी वह अखबार का वो पेज देखता था।जिसमें वर-वधु के रिश्ते को लेकर लोगों के विज्ञापन छपते है।फिर आरोपी बहन का पिता बनकर विज्ञापन में दिए पते पर वर पक्ष को अपनी लड़की का रिश्ता बताता था।और मिलने की बात तय करते थे। मिलने के समय लड़की का पिता बनने वाला आरोपी भार्इ प्रमोद लड़के वालों को फोन कर कहता था कि में आने में असमर्थ हूं। मेरा बेटा लड़की के साथ आयेगा। और तब आप लड़की देख कर बात कर लेना।बस दोनों आकर वर पक्ष से बात कर लेते थे।
एक लड़की की मौत पर नोएडा पुलिस ने की थी यह शर्मनाक करतूत, अब डीजीपी ने उठाया यह कदम
शादी के लिए बहन करा लेती थी लाखों की शाॅपिंग
जानकरी के अनुसार जैसे ही वर पक्ष लड़की को देखकर शादी के लिए तैयार होता था। उसी के बाद अारोपी भार्इ जल्दी शादी करने की बात कहकर तारीख निकालने का दबाव बनाता था। वहीं आरोपी बहन यानि लड़की अपने लिए लड़के पक्ष से महंगा मोबाइल,सूट, सोने का सामान, कपड़े आदि खरीदवा लेते थे। इसके बाद आरोपी शादी के दिन आने तक गायब हो जाते थे।
बाग में प्रेमिका ने प्रेमी के साथ शराब पीकर की ये मांग, इनकार करने पर एेसे कर दिया कत्ल
अब तक 50 से भी ज्यादा लोगों को बना चुके है शिकार, एेसे खुला मामला
हाल में ही आरोपी भार्इ-बहन ने अखबार में विज्ञापन देख इटावा निवासी राहुल सक्सेना को फोन किया था। इसके बाद 23 जून को राहुल सक्सेना इटावा बुलंदशहर आरोपी रानी को देखने आया था। रानी को देख राहुल ने उसकी इच्छा के विषय में पूछा। रानी तुरंत कहा कि मुझे शाॅपिंग करना पसंद है। जिसके बाद राहुल ने रानी को 60 हजार रुपये की शाॅपिंग करा दी। शाॅपिंग करते ही रानी चपत हो गर्इ। वहीं पीड़ित सीधा थाने पहुंच गया। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी भार्इ-बहन की इस साजिश का खुलासा किया। तो वह खुद सन्न रह गये। पूछताछ में पता चला कि आरोपी भार्इ-बहन अब तक 50 से भी ज्यादा लोगों की दुल्हन बनने के नाम पर लाखों रुपये का चूना लगा चुकी है। पुलिस ने आरोपी के पास से तीस हज़ार रुपए की नकदी , 17 मोबाईल , दो लेपटॉप 19 जींस , 8 लेडीज सूट , पांच पास बुक , सोने की ज्वेलरी ,चांदी की ज्वेलरी बरामद की है।