24 घंटे में डबल मर्डर का खुलासा
बुलंदशहर एसएसपी मुनिराज ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि आरोपी अंकित और शीलू एक दूसरे को पिछले चार सालों से जानते थे। अंकित और शीलू के बीच प्रेम संबंध थे, जिसके चलते अंकित अपनी प्रेमिका शीलू पर लगातार शादी का दबाव बना रहा था। यही नहीं एक साल पहले अंकित के परिजनों ने शीलू के परिजनों से शादी की बात भी की थी। लेकिन शीलू के परिजनों ने मना कर दिया। जिससे दोनों की शादी नहीं हो सकी थी। बता दे कि शीलू के भाई राहुल की 18 फरवरी को शादी होनी थी। इस लिए गुरुवार को शीलू के परिवार वाले भाई राहुल की शादी के लिए शॉपिंग करने के लिए दिल्ली गए थे। पुलिस ने बताया कि शीलू ने आरोपी अंकित उर्फ पुष्कल को घर पर बुलाकर समझाने की कोशिश की। लेकिन प्यार में पागल आरोपी की आंखों में दरिंदगी छिपी थी और उसने दोनों बहनों को मौत के घाट उतार दिया।
शालू ने आरोपी अंकित को कई बार समझाया था
पुलिस ने कहा कि शीलू ने आरोपी अंकित को कई बार समझाया कि वह अपने माता-पिता की मर्जी के खिलाफ जाकर कुछ नहीं करेगी। एसएसपी ने बताया कि दोनों के बीच काफी देर तक बातचीत हुई। इस दौरान शीलू की ममेरी बहन शिवानी भी उसके साथ थी। सबने मिलकर खाना भी खाया। इसके बाद अंकित शीलू के साथ कमरे में गया। जहां उसने फिर से शादी की बात की जिससे दोनों के बीच मनमुटाव हो गया।
गला दबाकर की हत्या
उधर झगड़ा बढ़ता देख आरोपी ने शीलू का कसकर गला दबा दिया। इसके बाद बाहर जाकर अपनी बाइक से एक्सिलेटर की तार निकालकर लाया और शीलू की गर्दन कसकर दबाकर उसकी हत्या कर दी। इसके बाद अंकित ने पोल खुलने के डर से दूसरे कमरे में मौजूद शिवानी की भी हत्या कर दी। और सबूत मिटाने को लेकर दोनों के शव को आग के हवाले कर दिया। फिलहाल पुलिस ने आरोपी अंकित को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। और मामले में आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।