scriptपेट्रोल पंप पर खड़े वाहन में युवक कर रहे थे एेसा काम, गनमैन ने तान दी बंदूक आैर फिर… | petrol pump gunman shot thief in bulandshahr | Patrika News
बुलंदशहर

पेट्रोल पंप पर खड़े वाहन में युवक कर रहे थे एेसा काम, गनमैन ने तान दी बंदूक आैर फिर…

पुलिस की गोली लगने से घायल हुए बदमाश को पुलिस ने पकड़ा

बुलंदशहरJun 08, 2018 / 05:15 pm

Nitin Sharma

bulandshahr news

पेट्रोल पंप पर खड़े वाहन में युवक कर रहे थे एेसा काम, गनमैन ने तान दी बंदूक आैर फिर…

बुलंदशहर।पेट्रोल पंप पर अक्सर आप ने पेट्रोल आैर डीजल भराने के लिए वाहनों को कतार में खड़े देखा होगा।लेकिन यूपी के बुलंदशहर में एेसे ही खड़े एक वाहन में कुछ युवक एेसी हरकत करने लगे।कि अचानक ही पेट्रोलकर्मियों की नजर उन पर पड़ी। इसके बाद पेट्रोल पंप कार्मियों ने आरोपियों को पकड़ने का प्रयास किया। तो उन्होंने हमला बोल दिया। वहीं वहां मौजूद गनमैन ने आरोपी युवकों पर गोली चला दी। इससे मौके पर ही एक युवक गिर गया। मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है।

यह भी पढ़ें

पत्नी के इस काम से नाराज होकर शख्स ने संगे भार्इ को दे दी एेसी खौफनाक सजा, जानकर रह जाएंगे हैरान

पेट्रोल पंप पर खड़े वाहन में यह काम कर रहे थे ये युवक

दरअसल पेट्रोल पंप पर खड़े वाहनों में ये युवक तेल चोरी की वारदात को अंजाम देते थे। वह सिकंद्रबाद के बाईपास स्थित चिराग फीलिंग स्टेशन पर चार चोर पहुंचे गये। वह पंप पर खड़े वाहन से तेल चोरी करने लगे। इसबीच ही पेट्रोल पंप कर्मियों की आरोपियों पर नजर पड़ गर्इ। इस वजह से पंप पर तैनात सुरक्षाकर्मी इनकी ओर बढ़ा तो चोरों ने सुरक्षाकर्मी और पेट्रोलपंप कर्मियों पर फायरिंग शुरू कर दी। वहीं जवाबी कार्रवार्इ में सुरक्षकर्मी ने भी गोली चला दी।

यह भी पढ़ें

इनकम टैक्स की छापेमारी में प्राधिकरण के इस इंजीनियर पर मिली इतनी संपत्ति

सुरक्षाकर्मी ने चला दी गोली आैर

वहीं बदमाशों के फायरिंग करने पर सुरक्षाकर्मी ने भी गोली चला दी। इसी दौरान एक गोली बदमाश को लग गई। जबकि तीन बदमाश मौके से फरार हो गए। वहीं सूचना के बाद सिकन्द्राबाद पुलिस ने घेराबंदी कर एक और बदमाश को भी गिरफ्तार कर लिया है। जबकि दो बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में कामयाब हो गये। पकड़े गए दो बदमाश आशिफ और शमीम, हापुड़ और मेरठ के रहने वाले बताए जा रहे हैं। वहीं पुलिस फरार हुए दोनों चोरों की अब भी तलाश कर रही है। वहीं एसपी सिटी बुलंदशहर ने बताया कि तीन अपराधी घटना करने आए थे। उनमें से एक अपराधी को गिरफ्तार कर लिया है और दो लोगों की तलाश की जा रही है। जल्द से जल्द दोनों की गिरफ्तारी कर कर जेल भेजा

Hindi News / Bulandshahr / पेट्रोल पंप पर खड़े वाहन में युवक कर रहे थे एेसा काम, गनमैन ने तान दी बंदूक आैर फिर…

ट्रेंडिंग वीडियो