पुलवामा अटैक पर युवक ने Facebook पर लिखा ऐसा पोस्ट कि भड़क गए भाजपाई, पहुंचा दिया जेल
बुलंदशहर। पुलवामा में सीआरपीएफ जवानों पर हुए आंतकी हमले के बाद देशभर में जहां लोगों की आंंखें नम हैं तो वहीं दूसरी तरफ कुछ असामाजिक तत्व अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं। ऐसा ही एक मामला बुलंदशहर जिले का सामने आया है जहां एक युवक ने सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी कर दी। जिसके बाद गुस्साए भाजपाईयों ने खुर्जा नगर कोतवाली में युवक के खिलाफ एफआईआर दर्ज करा दी। वहीं पुलिस ने तत्काल इस पर कार्रवाई करते हुए युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
दरअसल, खुर्जा के तरीनान के रहने वाले युवक फराईम कुरैशी ने अपने फेसबुक प्रोफाइल पर एक पोस्ट शेयर की। जिसमें उसने लिखा, ‘पुलवामा अटैक कहीं 2019 की तैयारी तो नहीं, मुझे तो ऐसा ही लगता है, आप क्या सोचते हो’। इसके बाद इस पोस्टा का स्क्रीनशॉट लेकर किसी ने ट्वीट भी कर दिया। भाजपा नेता और वार्ड मेंबर राजू त्यागी ने बताया कि देश में गम का माहौल है और कुछ लोग फिजा बिगाड़ने में लगे हुए हैं। जो पुलवामा में हुए हादसे को राजनीतिक षड्यंत्र बता रहे हैं।
हमने खुर्जा कोतवाली में उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है और पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करके जेल भेजा दिया गया है। वहीं कोतवाली खुर्जा इंस्पेक्टर अरविंद कुमार ने बताया कि मामले की तहरीर दी गई थी। तत्काल मुकदमा दर्ज करके आरोपी को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया है।
Hindi News / Bulandshahr / पुलवामा अटैक पर युवक ने Facebook पर लिखा ऐसा पोस्ट कि भड़क गए भाजपाई, पहुंचा दिया जेल