scriptअब जेल में पढ़ने के शौकीन कैदियों के लिए की गर्इ एेसी व्यवस्था, जानकर आप भी कहेंगे ‘वाह’ | ngo made library in bulandshahr jail for prisoners | Patrika News
बुलंदशहर

अब जेल में पढ़ने के शौकीन कैदियों के लिए की गर्इ एेसी व्यवस्था, जानकर आप भी कहेंगे ‘वाह’

प्रदेश की इन जिला जेलों में की जा चुकी है व्यवस्था

बुलंदशहरJul 15, 2018 / 12:11 pm

Nitin Sharma

bulandshahr news

अब जेल में पढ़ने के शौकीन कैदियों के लिए की गर्इ एेसी व्यवस्था, जानकर आप भी कहेंगे ‘वाह’

बुलंदशहर।अक्सर सामने आता है कि कर्इ लोग पढ़ने लिखने में अव्वल रहने के साथ ही किताब पढ़ने के शौंकीन रहते है।लेकिन वह अलग अलग कारणों से अपराध में लिप्त होने व वारदात को अंजाम देने की वजह से जेल पहुंच जाते है।अब जेल में एेसे ही पढ़ने वाले कैदियों के लिए एक एनजीआे ने एेसी व्यवस्था की है।जिसे जानकर आप भी वाह कह देंगे।यह व्यवस्था हाल में बुलंदशहर जेल में की गर्इ है।इतना ही नहीं कैदियों को यहां पढ़ने के लिए करीब 1500 किताबें दी गर्इ है।

यह भी पढ़ें

क्लीनिक पर बैठे डाॅक्टर की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या

इस जेल में की गर्इ कैदियों के पढ़ने की यह व्यवस्था

लखनऊ,मेरठ,गाजियाबाद के बाद अब बुलंदशहर जिला कारागार में बिरला लाइब्रेरी की स्थापना होगी।शुरूआत में बुलंदशहर ज़िला कारागार में 12 सौ से 1500 किताबें लाइब्रेरी की शोभा बढ़ाएगी।वहीं फाउंडेशन के डॉक्टर ऋषि के मुताबिक बुलंदशहर की ज़िला जेल के बंदियों की योगा,और आयुर्वेदा की पुस्तकों में ज़्यादा दिलचस्पी है। वहीं पढ़ने में रुची रखने वाले कैदी पढ़ार्इ कर सकेंगे।

यह भी पढ़ें

शादी के तुरंत बाद दूल्हे ने दुल्हन के साथ की एेसी हैवानियत, जानकर रो देंगे आप

इससे पहले भी इन जेलों में बना चके है लाइब्रेरी

बिमटेक फाउंडेशन और रगनाथन सोसायटी फॉर सोयाल वेल्फेयर एंड लाइब्रेरी डवलपमेंट के पदाधिकारियों ने जेल अधीक्षक और डिप्टी जेलर के साथ बुलंदशहर के एक होटल में पत्रकारों से प्रेस वार्ता करते हुए बताया कि यूपी के 08 जनपदों की ज़िला कारागारों में लाइब्रेरी की स्थापना कर चुके है। इतना ही नहीं इस फाउंडेशन का दावा है कि जिन जिन जेलों में लाइब्रेरी हैं। उनमें बंदियों के व्यवहार में काफी हद तक सुधार देखा गया है। जबकि फाउंडेशन लखनऊ, मेरठ, गाजियाबाद, नोएडा, आगरा और इटावा की जेलों में लाइब्रेरी की स्थापना कर चुका है।

यह भी देखें-गाजियाबाद के बाद यूपी के इस शहर में कैदी पढ़ेंगे किताब

अब इन जेलों में लाइब्रेरी खोलने का किया जा प्रयास

वहीं फाउंडेशन के लोगों ने बताया कि अब फाउंडेशन मथुरा, फिरोजाबाद और कानपुर की जेलों में आधुनिक लाइब्रेरी खोलने के प्रयास में जुटा है। बुलंदशहर ज़िला कारागार में लाइब्रेरी तैयारी लगभग पूरी हो चुकी हैं। साथ ही बुलंदशहर जेल प्रशासन ने भी फाउंडेशन का तहेदिल से स्वागत किया है। फाउंडेशन के सर्वे के मुताबिक योग और आयुर्वेद में बंदियों की जो दिलचस्पी देखी गई है। तो उन किताबों का भी ध्यान रखा जाएगा।

Hindi News / Bulandshahr / अब जेल में पढ़ने के शौकीन कैदियों के लिए की गर्इ एेसी व्यवस्था, जानकर आप भी कहेंगे ‘वाह’

ट्रेंडिंग वीडियो