बवाल पर जताया खेद पिछले दिनों हुए बवाल में सरकारी संपत्ति के नुकसान के बदले में मुस्लिम समाज के लोगों ने प्रशासन और पुलिस को 6 लाख 27 हजार 507 रुपये का चेक सौंपा। चेक के साथ ही मुस्लिम समाज ने एक लिखित पत्र भी डीएम रविन्द्र कुमार (DM Ravindra Kumar) को सौंपा, जिसमे उन्होंने पिछले दिनों हुए बवाल पर खेद जताते हुए भविष्य में दोबारा कभी ऐसी गलती नहीं होने की बात कही।
यह कहा डीएम ने बुलंदशहर (Bulandshahr) डीएम रविन्द्र कुमार का कहना है कि सरकारी गाड़ी में वायरलेस सेट और कुछ अन्य सामान को नुकसान हुआ था। लोगों को महसूस हुआ कि यह उनके टैक्स से खरीदी जाती है। इसको देखते हुए उन्होंने अच्छी पहल की है। बवाल के दौरान 6 लाख 27 हजार 507 रुपये का नुकसान हुआ था। साथ ही उन्होंने एक आवेदन पत्र भी दिया है। लोगों को इस बात का दुख हुआ। पिछली बार हुई बैठक में गणमान्य लोगों ने इसका प्रस्ताव रख दिया था। उन्होंने कहा था कि वे समुदाय में लोगों से चंदा लेकर जमा करा देंगे। इसके लिए वह उनका शुक्रिया अदा करते हैं। वहीं, सभासद हाजी अकरम अली ने कहा कि नुकसान के रूप में 6 लाख 27 हजार 507 रुपये का चेक दिया गया है।