हापुड़ जिले के बाबूगढ़ में नजराना का मायका है। नजराना ने पाकिस्तान के एक शख्स से शादी की थी। नजराना बेगम 14 साल बाद अपने 2 बेटियों के साथ 29 जुलाई को सिकंदराबाद रिस्तेदारी में आई थी। उसकी एक बेटी अलीशबा 12वीं और दूसरी एक बेटी अलिशा 11वीं में पढ़ती है। नजराना का कहना है कि वह अपने रिश्तेदारों से मिलने आई थीं। उसका 11 सितंबर तक का वीजा भी है। लेकिन वापस जाने की चिंता सता रही है। पाकिस्तान जाने वाली समझौता एक्सप्रेस बंद कर दी गई है।
नजराना ने बताया कि पाकिस्तान और भारत के बीच बेहतर रिश्ते होने चाहिए। कुछ लोगों की वजह से रिश्तों में खटास आई है। दरअसल अनुच्छेद 370 हटने से पाकिस्तान बौखलाया हुआ है। उन्होंने बताया कि भारत—पाकिस्तान के बीच जिनकी रिश्तेदारियां है, उनका आना-जाना बंद हो गया है। पाकिस्तान लौटने के लिए नजराना ने दिल्ली स्थित पाकिस्तानी हाई कमीशन से मांग की है।