बंदियों के बीमार होने पर उन्हें किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो और तत्काल प्राथमिक उपचार उपलब्ध हो, इसको देखते हुए जिला जेल के हर बैरक में दो स्वास्थ्य मित्र तैनात किए जाएंगे। यह स्वास्थ्य मित्र कोई बाहरी व्यक्ति या कर्मचारी नहीं, बल्कि जेल के बंदी होंगे। इसके लिए जल्द ही बंदियों का चयन कर उन्हें प्रशिक्षित किया जाएगा। इसके आदेश डीजी जेल की ओर से जिला जेल प्रशासन के पास पहुंच चुके हैं। अब अगले चरण में बंदियों को प्रशिक्षण देने के बाद उनको सेहत की निगरानी के लिए तैनात किया जाएगा।
जेल अधीक्षक मिजाजी लाल ने बताया कि जिला जेल में बंदियों की देखभाल करने में काफी परेशानी होती है। खासकर बंदियों के स्वास्थ्य को लेकर। बंदी के बताने पर जिला जेल के अंदर अस्पताल में बंदियों का उपचार होता है। अधिक तबीयत खराब होने या गंभीर बीमारी होने पर उन्हें बाहर सरकारी अस्पतालों में भर्ती कराया जाता है। कई बंदी ऐसे होते हैं जिन्हें अपने बीमारी के बारे में जानकारी नहीं हो पाती है। बीमारी गंभीर होने पर उपचार कराने में काफी परेशानी होती है।
बंदियों की समस्याओं को देखते हुए शासन ने प्रदेश के सभी जिला जेल में स्वास्थ्य मित्र बनाने का निर्देश दिया है। जेल में कई ऐसे बंदी है जो स्वास्थ्य क्षेत्र से भी जुड़े हैं, उनको प्राथमिकता पर चयन करते हुए हर बैरक में दो-दो स्वास्थ्य मित्र नामित किया जाएगा।
जिला जेल अधीक्षक मिजाजी लाल ने बताया कि सभी डिप्टी जेलर को हर बैरक से दो-दो स्वास्थ्य मित्र का चयन करने का निर्देश दिया गया है। उन्होंने बताया कि आगामी 15 नवंबर के बाद चयनित बंदी को स्वास्थ्य के बारे में प्रशिक्षण दिया जाएगा जिससे आपात स्थिति में उनका सदुपयोग किया जा सके। क्योंकि बंदियों की अपेक्षा परिसर में स्वास्थ्य कर्मियों की संख्या काफी कम है।