जानकारी के अनुसार, वन विभाग की टीम को सूचना मिली थी कि एक हथिनी को ट्रक में लादकर बिजनौर से अलीगढ़ ले जाया जा रहा है। सूचना मिलने के बाद वन विभाग की टीम गुलावठी में अलर्ट हो गई। उसी दौरान टीम ने ट्रक को पकड़ लिया। ट्रक में एक हथिनी लदी हुई थी। अधिकारियों ने जांच की तो ट्रक का ड्राइवर उसके बारे में कोई डिटेंल नहीं दे सकता। जिला वन अधिकारी का कहना है कि दस्तावेज नहीं दिखाने पर दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है
वहीं, वन विभाग मुख्य वन संपदा प्रतिपालक के निर्देश के बाद बरामद मादा हाथी को संरक्षित स्थान पर भेजा गया है। डीएफओ गंगा प्रसाद ने बताया कि गुलावठी रोड पर ट्रक चालक से उसके बारे में कागजात मांगे गए, लेकिन वह नहीं दिखा सका।