scriptइनका पता बताने पर बुलंदशहर POLICE देगी 10 हजार रुपये का इनाम | give the address of the jamaati will be given a reward of 10 thousand | Patrika News
बुलंदशहर

इनका पता बताने पर बुलंदशहर POLICE देगी 10 हजार रुपये का इनाम

Highlights
. कोरोना वायरस संक्रमित लोगों की बढ़ रही हैं संख्या. जनपद में 9 हुए कोरोना पॉजिटिव. शुक्रवार को 32 लोग पाए गए निगेटिव
 

बुलंदशहरApr 11, 2020 / 11:50 am

virendra sharma

police_2.jpg
बुलंदशहर। यूपी में लगातार कोरोना वायरस बीमारी के पॉजिटिव मामले सामने आ रहे हैं। जनपद में अभी तक 9 मामले सामने आए हैं। इनमें छह जमाती है। अब पुलिस ने बड़ा ऐलान किया है। तबलीगी जमात में सम्मिलित होकर आए व छुपने वालों पर की सूचना देने पर जनपद की पुलिस दस हजार रुपये का इनाम देगी।
यह भी पढ़ें

नोएडा में बढ़ते Coroanvirus संक्रमित मरीजों को देखते हुए बुलाई गई छह फायर टेंडर

जनपद में कोरोना वायरस संक्रमित 8 मरीज सामने आ चुके हैं। शुक्रवार देर रात एक मामला और सामने आया है। एसएसपी संतोष कुमार ने बताया कि कोरोना पॉजिटिव में जमातियों की संख्या अधिक है। पुलिस अफसरों का कहना है कि जिले में अभी और भी जमाती छुपे हो सकते हैं। ये दिल्ली की निजामुद्दीन मरकज में आयोजित हुए तबलीगी जमात में शामिल होकर जनपद पहुंचे थे। एसएसपी का कहना है कि उनके बारे में सूचना देने वाले व्यक्ति को दस हजार रुपये का पुरस्कार दिया जाएगा। सूचना देने वाले व्यक्ति का नाम व पता पूर्ण रूप से गुप्त रखा जाएगा। पता बताने वाला शख्स 94544 01023 , 94544 01024 इन नंबरों पर जानकारी दे सकता है।
जनपद भर में 200 से ज्यादा दिल्ली में निजामुद्दीन मरकज में आयोजित हुई जमात में शामिल होकर पहुंचे थे। जिनमें 16 विदेशी भी हैं। अभी तक सभी लोगों की जांच कराई जा चुकी है। शुक्रवार को 33 लोगों के नमूनों की जांच की गई। जिनमें 32 लोग निगेटिव पाए गए है।

Hindi News / Bulandshahr / इनका पता बताने पर बुलंदशहर POLICE देगी 10 हजार रुपये का इनाम

ट्रेंडिंग वीडियो