scriptमोदी की जीत के लड्डू खाते ही बेहोश हो गए लोग | five felt ill after consuming ladoo in bulandshahr | Patrika News
बुलंदशहर

मोदी की जीत के लड्डू खाते ही बेहोश हो गए लोग

मोदी की जीत के जश्न की मिठाई खाना पड़ा महंगा
गोदाम मालिक को लड्डू न खाता देख तीनों हुए फरार
खुद को मोदी समर्थक बताते हुए बांट रहा था लड्डू

बुलंदशहरMay 25, 2019 / 02:17 pm

virendra sharma

pm

मोदी की जीत के लड्डू खाते ही बेहोश हो गए लोग

बुलंदशहर. अनूपशहर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जीत के लड्डू खाना लोगों को महंगा साबित हुआ। मोदी की जीत के लड्डू खाकर 5 बेहोश हो गए। पांचों को सीएचसी में एडमिट कराया गया है। जहां उनकी हालत ठीक बताई जा रही है। व्यापारी की तहरीर पर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
यह भी पढ़ें

भाजपा के प्रचंड बहुमत की कांग्रेस ने बताई यह बड़ी वजह, भाजपाई हैरान

जानकारी के अनुसार, अनूपशहर के मलकपुर रोड पर लोहा व्यापारी राजेश कुमार का गोदाम है। गोदाम पर उनकी बेटा आकाश बैठा हुआ था। गोदाम में ये गाटर, पटिया व अन्य सामान बेचते है। व्यापारी ने बताया कि दो लोग उनके पास आए थे। उन्होंने गाटर व पटिया का रेट पूछना शुरू कर दिया। उनके आने के कुछ देर बाद एक युवक ओर आ गया। पीड़ित के मुताबिक, युवक के हाथ में एक पॉलीथिन थी। वह खुद को मोदी समर्थक बताते हुए मोदी की जीत के जश्न के लड्डू बांटने लगा। आरोपी ने पहले अपने दो साथियों को लड्डू दिए और फिर गोदाम में मौजूद सभी कर्मचारियों को आरोपी ने लड्डू खिला दिए।
खेलो पत्रिका Flash Bag NaMo9 Contest और जीतें आकर्षक इनाम, कॉन्टेस्ट मे शामिल होने के लिए http://flashbag.patrika.com पर विजिट करें।

crime
उधर, लोहा व्यापारी ने लड्डू खाने के बजाय दूसरी तरफ रख दिए। व्यापारी को लड्डू न खाते देख दोनों लोग वहां से चले गए। पीड़ित के मुताबिक, तीसरा युवक भी कुछ ही देर बाद गायब हो गया। कुछ ही देर बाद गोदाम में मौजूद सभी कर्मचारी बेहोश होने लगे। मामले की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने बेहोश हुए बिरौली निवासी सतपाल, करनपुर नगला निवासी सोनू, मौजपुर निवासी लोको, सोरला निवासी मोंटी और रामसिंह को अस्पताल में एडमिट कराया है। अनूपशहर पुलिस का कहना है कि प्रथम दृष्टया यह घटना लूट की लग रही है। आरोपी गोदाम में मौजूद सभी लोगों को बेहोश कर लूट की बड़ी घटना को अंजाम देना की फिराक में थे। लेकिन गोदाम मालिक के लड्डू न खाने की वजह से आरोपी मंसूबों में कामयाब नहीं हो सके।

Hindi News/ Bulandshahr / मोदी की जीत के लड्डू खाते ही बेहोश हो गए लोग

ट्रेंडिंग वीडियो