scriptVideo: शराब के ठेकाें पर पहुंचे डीएम ने पकड़ी ये बड़ी गड़बड़ी, ठेके संचालकों में मचा हड़कंप | dm abhay singh surprise inspection on many wine shops in bulandshahr | Patrika News
बुलंदशहर

Video: शराब के ठेकाें पर पहुंचे डीएम ने पकड़ी ये बड़ी गड़बड़ी, ठेके संचालकों में मचा हड़कंप

मुख्य बातें

डीएम ने शराब की दुकानों पर छापेमारी कर चेक किए स्टॉक और ओवर रेट
ओवर रेट वसूलने वाले शराब दुकान दारों पर दिये कार्रवाई के आदेश
डीएम ने आधा दर्जन से भी ज्यादा शराब के ठेकों का किया निरीक्षण

बुलंदशहरJun 17, 2019 / 06:50 pm

Nitin Sharma

news

शराब के ठेकाें पर पहुंचे डीएम ने पकड़ी ये बड़ी गड़बड़ी, ठेके संचालकों में मचा हड़कंप- देखें वीडियो

बुलंदशहर। उत्तर प्रदेश में लगातार जहरीली शराब से मौत के मामले सामने आने को लेकर जिला प्रशासन अधिकारी सर्तक हो गये है। इसी कड़ी में डीएम बुलंदशहर ने सोमवार को जनपद की तमाम आबकारी विभाग की दुकानों पर अधीनस्थ अधिकारियों के साथ निरीक्षण अभियान चलाया। इसका पता लगते ही कई जगहों पर हड़कंप मच गया। उधर छापेमारी के दौरान डीएम ने एक ठेके पर ओवर रेट शराब बिकती मिली। जिसके बाद डीएम ने तुरंत दुकानदार के खिलाफ कार्रवाई के आदेश सुना दिये।

बुलंदशहर के औरंगाबाद क्षेत्र में सोमवार को जिलाधिकारी अभय सिंह ने आधा दर्जन से ज्यादा शराब की दुकानों पर छापेमारी की। इनमें कई ठेकों पर शराब ओवर रेट बिकने की शिकायत मिली। इस पर जिलाधिकारी ने दो ठेकों वालों को ओवररेट शराब बेचते हुए पकड़ लिया। जिलाधिकारी अभय सिंह ने बताया कि जो लोग शराब ओवर रेट बेच रहे है। उनके खिलाफ कार्रवाई के लिए आबकारी विभाग को जांच सौंप दी है। लगातार हो रहे शराब पीने से हादसे को रोकने के लिए जिलाधिकारी ने सख्त कदम उठाए है। उन्होंने लगातार मुहिम शुरू कर आबकारी और पुलिस अधिकारियों को ठेकों पर ओवर रेट की शिकायत पर कार्रवाई से लेकर उनके स्टॉक चेक करने के आदेश दिये है।

ग्रीन काॅरिडोर बनाकर पुलिस ने महज इतने मिनट में नोएडा से दिल्ली पहुंचा दिया दिल

bulandshahr

सभी दुकानों पर स्टॉक चेक के साथ गलती मिलने पर होगी कार्रवाई

इस मामले में जिलाधिकारी अभय सिंह ने बताया कि सोमवार को मैंने औरंगाबाद क्षेत्र में आधा दर्जन से ज्यादा शराब की दुकानों पर छापामार कार्रवाई की है। वहां पर दो दुकानों पर ओवररेटिंग मिली है। उसके लिए आबकारी विभाग को जांच कर कार्रवाई के आदेश दिए गए हैं। इसके साथ ही संबंधित अधिकारियों को सभी ठेकों पर स्टॉक चेक करने से लेकर कहीं कोई मिलावटी शराब तो बिक्री नही हो रही है। इन सभी पर जांच कर कार्रवाई के आदेश दिये गये है। इसके अलावा ओवर रेटिंग की जांच की जायेगी। इस प्रकार की आ रही तमाम शिकायतों पर कड़ी कार्रवाई होगी।

Hindi News / Bulandshahr / Video: शराब के ठेकाें पर पहुंचे डीएम ने पकड़ी ये बड़ी गड़बड़ी, ठेके संचालकों में मचा हड़कंप

ट्रेंडिंग वीडियो