वहीं, दादरी टोल पर हुई इस पूरे मामले पर बुलंदशहर की डिबाई से भाजपा विधायक ने कहा कि टोल देने का कोई विषय नहीं था। टोल बूथ पर टोलकर्मी मौजूद नहीं थे। टोलकर्मी टोल बूथ से 100 मीटर दूर इकट्ठे होकर खड़े थे। विधायक ने कहा कि जब मेरे सुरक्षाकर्मी ने टोलकर्मियों को आवाज देकर टोल बेरियर खोलने के लिए कहां तो टोलकर्मियों ने मेरे सुरक्षाकर्मी और ड्राइवर के साथ अभद्र व्यवहार करने लगे और कहा कि तुम लोग स्वयं टोल बेरियर उठाकर निकल जाओ। इसी बात को लेकर सभी टोलकर्मी मेरे ड्राइवर, गनर और पीआरओ से भिड़ गए, जिसके बाद मैंने बीच बचाव भी कराया गया।