scriptबसपा के पूर्व विधायक और ब्लॉक प्रमुख हाजी यूनुस के चाचा का शव नहर में तैरता मिला | Dead body of uncle of Ex BSP MLA Haji aleem found in a river | Patrika News
बुलंदशहर

बसपा के पूर्व विधायक और ब्लॉक प्रमुख हाजी यूनुस के चाचा का शव नहर में तैरता मिला

बसपा के पूर्व विधायक हाजी अलीम की भी कर दी गई थी हत्या

बुलंदशहरMay 14, 2020 / 12:10 pm

Iftekhar

img-20200513-wa0094.jpg

बुलंदशहर. बसपा के पूर्व विधायक मरहूम हाजी अलीम के चाचा और सदर ब्लॉक प्रमुख हाजी यूनुस के चाचा बुधवार सुबह से संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गए। बाद में उनका शव कोतवाली देहात की वलीपुरा नहर में बरामद हुआ। ब्लॉक प्रमुख ने हत्या की आशंका जताई है। देहात पुलिस प्रारंभिक तौर पर खुदकुशी किए जाने की आशंका जता रही है। बताया जाता है कि नगर के ऊपरकोट क्षेत्र निवासी सदर ब्लॉक प्रमुख हाजी यूनुस के 80 वर्षीय चाचा हाजी रफीक बुधवार सुबह करीब 7 बजे घर से बिना बताए कहीं चले गए। काफी देर तक वापस न लौटने पर उनकी तलाश शुरू की। लेकिन, उनका कहीं कोई सुराग नहीं लग सका है।

यह भी पढ़ें: लॉकडाउन के बीच आधा दर्जन खूनी वारदातों से दहला यह जिला, पुलिस के उड़े होश

शहर की पुलिस ने मृतक के पौत्र राशिद की तहरीर पर गुमशुदगी दर्ज कर जांच शुरू कर दी। बाद में हाजी रफीक का शव कोतवाली देहात क्षेत्र में वलीपुरा नहर में बरामद हुआ। लोगों की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को नहर से निकालकर कब्जे में ले लिया है। कोतवाली देहात प्रभारी सुधीर कुमार त्यागी ने बताया कि वृद्ध हाजी रफीक द्वारा नहर के पुल से कूदकर खुदकुशी किए जाने की आशंका है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामले में विस्तृत जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

Hindi News / Bulandshahr / बसपा के पूर्व विधायक और ब्लॉक प्रमुख हाजी यूनुस के चाचा का शव नहर में तैरता मिला

ट्रेंडिंग वीडियो