यह भी पढ़ें- शादी के बाद जब दूल्हन को सताने लगी प्रेमी की याद तो पति के साथ कर दिया ऐसा घिनौना काम
यही वजह है कि यह बात योगेश त्रिपाठी (दरोगा हप्पू सिंह) को मुंबई से बुलंदशहर खींच लाई और बुलंदशहर पहुंचकर बब्बन मियां के साथ योगेश त्रिपाठी ने भी खूब गौ-सेवा की। वहीं, फ़िल्म अभिनेताओं के राजनीति की ओर बढ़ने वाले सवाल पर जवाब देते हुए योगेश बोले कि उनके पास इन सब चीजों पर ध्यान देने के लिए समय नहीं है। योगेश के मुताबिक वह टीवी सीरियल्स की शूटिंग में काफ़ी व्यस्त रहते हैं। इस दौरान योगेश त्रिपाठी उर्फ हप्पू सिंह ने अपने मज़कियाये अंदाज में भाभी जी घर पर हैं शो के कई डायलॉग भी बोले।
यह भी पढ़ें: यूपी सरकार की गौशालाओं में गायों को खा रहे चील, कौए और कुत्ते, तस्वीरें देखकर सिहर उठेंगे आप
गौरतलब है कि मुस्लिम धर्म से ताल्लुक रखने वाले बुलंदशहर के चंदयाना के बब्बन मियां की गौशाला बहुत चर्चित है। इस गौशाला का मॉडल देंखने के लिए भाजपा दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी, इंटरनेशनल पहलवान शुशील कुमार, फ़िल्म अभिनेता रज़ा मुराद जैसी कई हस्तियां बुलंदशहर आ चुकी हैं।