बुलंदशहर जिले में अब तक कोरोना संक्रमितों के 74 मामले सामने आ चुके हैं। इनमें से 12 मामले अकेले शिकारपुर क्षेत्र के हैं, जबकि एक मामला सिकंदराबाद नगर क्षेत्र का है। सभी मरीजों को सलेमपुर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत चिट्टा में स्थित एक निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। अब तक जिले में 51 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं, जबकि 22 का इलाज किया जा रहा है। सीएमओ ने बताया कि लैब से आई रिपोर्ट में 13 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है। यह सभी लोग पूर्व में पॉजिटिव मिल चुके एक सैलून के संचालक के परिवार और उसके मोहल्ले के हैं। सीएमओ एनके तिवारी ने बताया कि सभी को जिले के एक निजी अस्पताल में शिफ्ट किया गया है और जो लोग इनके संपर्क में आए थे, उन लोगों पर निगरानी रखी जा रही है।