scriptयूपी के इस शहर में हुआ कोरोना विस्फोट, इतनी हो गई संक्रमितों की संख्या | Corona effected patient toll reach 74 in bulandshahar | Patrika News
बुलंदशहर

यूपी के इस शहर में हुआ कोरोना विस्फोट, इतनी हो गई संक्रमितों की संख्या

24 घंटे में 13 नए मामले आए सामने

बुलंदशहरMay 11, 2020 / 12:22 pm

Iftekhar

coronavirus-dead.jpg

 

बुलंदशहर: जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ रही है। सीएमओ ने रविवार की रात सूचना दी कि कोरोना संक्रमितों के 13 और नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही अब जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या 74 पहुंच गई है, जबकि पूर्व में एक व्यक्ति की मौत भी हो चुकी है। रिपोर्ट आने के बाद रात में ही स्वास्थ्य विभाग और पुलिस, प्रशासन ने सभी संक्रमित मरीजों को एक निजी हॉस्पिटल में शिफ्ट कराया।

यह भी पढ़ें- लॉकडाउन में लोगों के लिए बंद हुए मंदिर तो कृष्ण मंदिर में दर्शन करने पहुंचे दो मोर, लोग बता रहे हैं ठाकुर जी का चमत्कार

बुलंदशहर जिले में अब तक कोरोना संक्रमितों के 74 मामले सामने आ चुके हैं। इनमें से 12 मामले अकेले शिकारपुर क्षेत्र के हैं, जबकि एक मामला सिकंदराबाद नगर क्षेत्र का है। सभी मरीजों को सलेमपुर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत चिट्टा में स्थित एक निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। अब तक जिले में 51 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं, जबकि 22 का इलाज किया जा रहा है। सीएमओ ने बताया कि लैब से आई रिपोर्ट में 13 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है। यह सभी लोग पूर्व में पॉजिटिव मिल चुके एक सैलून के संचालक के परिवार और उसके मोहल्ले के हैं। सीएमओ एनके तिवारी ने बताया कि सभी को जिले के एक निजी अस्पताल में शिफ्ट किया गया है और जो लोग इनके संपर्क में आए थे, उन लोगों पर निगरानी रखी जा रही है।

Hindi News / Bulandshahr / यूपी के इस शहर में हुआ कोरोना विस्फोट, इतनी हो गई संक्रमितों की संख्या

ट्रेंडिंग वीडियो