scriptचुनाव में हार के बाद यूपी में इन आर्इपीएस का हुआ ट्रांसफर | bulandshahr violence sp praveen and other 2 officers transferred | Patrika News
बुलंदशहर

चुनाव में हार के बाद यूपी में इन आर्इपीएस का हुआ ट्रांसफर

सपा नेता ने सरकार पर लगाया यह आराेप

बुलंदशहरDec 12, 2018 / 12:05 pm

Nitin Sharma

DEMO PIC

चुनाव में हार के बाद यूपी में इन आर्इपीएस का हुआ ट्रांसफर

बुलंदशहर।पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनावों के मंगलवार को नतीजे सामने आये।इसके कुछ घंटों बाद ही यूपी में इन आर्इपीएस आैर पीसीएस अधिकारियों का तबादला कर दिया गया। वहीं सपा नेता ने सरकार पर साजिश के तहत तबादला करने का आरोप लगाया है। वहीं अधिकारियों का यह तबादला बुलंदशहर में किया गया है। वहीं बुलंदशहर में सीआे आैर एसएसपी के बाद अब एसपी सिटी का ट्रांसफर कर दिया गया है। इसके साथ ही नोएडा आैर अलीगढ़ के आर्इपीएस आैर पीसीएस अधिकारियों का तबादला कर उन्हें इन जगहों पर तैनाती दी गर्इ है।

यह भी पढ़ें

Video: छात्र की मौत के बाद भड़के स्टूडेंट्स ने हंगामे के साथ स्कूल का किया यह हाल, कर्इ छात्राएं हुर्इ घायल

इन अधिकारियों का हुआ तबादला

दरअसल बुलंदशहर हिंसा में एसएसपी, सीआे आैर चौकी इंचार्ज के बाद मंगलवार को यहां तैनात एसपी प्रवीण रंजन सिंह को हटाकर यूपी 100 भेज दिया गया है। इसके साथ ही उनके स्थान पर अलीगढ़ में अपर पुलिस अधीक्षक नगर अतुल कुमार श्रीवास्तव को बुलंदशहर का एसपी बनाया गया है। वहीं गौतमबुद्ध नगर के नोएडा में 49वीं वाहिनी पीएसी में तैनात उपसेना नायक डाॅ अरविंद कुमार का ट्रांसफर कर उन्हें अलीगढ़ में एसपी क्राइम बनाया गया है। वहीं बता दें कि बुलंदशहर हिंसा के बाद सबसे पहले सीआे आैर चौकी इंचार्ज को हटाया गया था। इसके बाद जिले के एसएसपी आैर अब एसपी सिटी का भी तबादला कर दिया गया।वहीं बताया जा रहा है कि प्रवीन रंजन एसआर्इटी के हिस्सा थे।लेकिन कार्रवार्इ एसपी ग्रामीण पर कर दी।वहीं सपा के जिला महामंत्री बादल यादव ने आरोप लगाया कि यह सरकार ने अपने नेताआें को बचाने के लिए किया।

इस वजह से भड़क गर्इ थी हिंसा

बता दें कि तीन दिसंबर को बुलंदशहर के स्याना में कथित गोवंश के अंश मिलने की सूचना पर बवाल शुरू हुअा था। जो देखते ही देखते बड़ी हिस्सा में बदल गया। इतना ही नहीं इस हिंसा में स्याना इंस्पेक्टर सुबोध कुमार व एक अन्य की हत्या कर दी गर्इ।

Hindi News / Bulandshahr / चुनाव में हार के बाद यूपी में इन आर्इपीएस का हुआ ट्रांसफर

ट्रेंडिंग वीडियो