scriptVIDEO: बुलंदशहर में पुलिस पर फिर हुआ हमला, दरोगा समेत 2 पुलिसकर्मी घायल | bulandshahr police team per hamla | Patrika News
बुलंदशहर

VIDEO: बुलंदशहर में पुलिस पर फिर हुआ हमला, दरोगा समेत 2 पुलिसकर्मी घायल

—गैंगस्टर को पकड़ने गई पुलिस टीम पर ग्रामीणों ने किया हमला
—पुलिस ने 10 से अधिक आरोपियों के खिलाफ दर्ज की एफआईआर
 

बुलंदशहरMar 06, 2019 / 04:16 pm

virendra sharma

police

VIDEO: बुलंदशहर में पुलिस टीम पर ग्रामीणों ने किया हमला, दरोगा समेत 2 पुलिसकर्मी घायल

बुलंदशहर. गैंगस्टर को पकड़ने गई पुलिस की टीम पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया। आरोप है कि ग्रामीणों ने दरोगा और एक सिपाही को घायल कर हिरासत से गैंगस्टर को छुडा ले गए। इस मामले में पुलिस ने 12 आरोपियो के खिलाफ मामला दर्ज कर 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
यह भी पढ़ें

VIDEO: इन जातियों को आरक्षण दिए जाने के विरोध में दलित संगठनों ने किया प्रदर्शन

जानकारी के अनुसार, बुलंदशहर के गांव ताजपुर के रहने वाले शहजाद पुत्र हामिद के घर पुलिस टीम दबिश के लिए गई थी। मौके पर पुलिस ने गैंगस्टर को हिरासत में ले लिया। सूचना मिलने पर ग्रामीणों की भीड़ मौके पर इक्टठा हो गई। ग्रामीणों ने पहले तो पुलिस से धक्का-मुक्की की। बाद में हमला कर ग्रामीणों ने शहजाद को पुलिस की हिरासत से छुड़ा लिया। मामले की सूचना मिलने पर मौके पर अन्य थानों से पुलिस बुलाई गई। बाद में पुलिस ने हमला करने वाले फरमान, जावेद, मुरसलीन, रिजवान, मोहम्मद कासिम और मोहसीन को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अफसरों का कहना है कि कोतवाली देहात में तैनात दरोगा सरताज व एक कांस्टेबल के साथ मारपीट की गई। मारपीट की वजह से उन्हें चोटें आई है। एसपी सिटी अतुल श्रीवास्तव ने बताया कि ग्रामीणों के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न करने समेत कई गंभीर धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है।
मालूम हो कि 3 दिसंबर को बुलंदशहर के स्याना के चिंगरावठी चौकी के पास कथित गोवंश को लेकर दंगा भड़क गया था। जिसमें स्याना कोतवाली इंस्पेक्टर सुबोध कुमार की जान चली गई थी। उसके बाद भी जिले में पुलिस पर हमले की वारदात नहीं रुक रही है।

Hindi News / Bulandshahr / VIDEO: बुलंदशहर में पुलिस पर फिर हुआ हमला, दरोगा समेत 2 पुलिसकर्मी घायल

ट्रेंडिंग वीडियो