scriptBulandshahr: इस महिला ने की 12 से ज्‍यादा युवकों से शादी | Bulandshahr Police Arrested Looteri Dulhan Dankaur Railway Station | Patrika News
बुलंदशहर

Bulandshahr: इस महिला ने की 12 से ज्‍यादा युवकों से शादी

Highlights

Dankaur Railway Station से पकड़ी गई महिला तो खुला मामला
महिला के साथ पकड़ी गई उसकी सहेली
शादी के बाद 9-10 दिन से ज्‍यादा नहीं रुकती थी ससुराल में

बुलंदशहरFeb 21, 2020 / 01:03 pm

sharad asthana

dulhan.jpg
बुलंदशहर। उत्‍तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की बुलंदशहर (Bulandshahr) पुलिस (Police) ने एक ऐसी महिला को गिरफ्तार किया है, जिसने अब तक 12 से ज्यादा युवकों से शादी की है। हालांकि, कहीं भी वह 9-10 दिन से ज्यादा नहीं टिकी। एक शादी टूटने के बाद महिला फौरन दूसरी शादी की तैयारी में लग जाती थी। पुलिस ने दनकौर रेलवे स्टेशन (Dankaur Railway Station) से महिला के साथ उसकी सहेली को भी गिरफ्तार किया है। महिला पर शादी करके लोगों को लूटने का आरोप है।
यह भी पढ़ें

Bijnor: दो कारों में टक्‍कर के बाद एक में लगी आग, युवक की मौत

31 जनवरी को हुई थी शादी

पुलिस के अनुसार, मनोज सिकंदराबाद थाना (Sikandrabad Thana) क्षेत्र के गांव मसौता का रहने वाला है। 31 जनवरी (Janauray) को राम और जानकी ने उसकी शादी पायल के साथ करा दी थी। शादी के 10 दिन के अंदर में पायल वहां से गायब हो गई। आरोप है कि वह घर से 6 लाख रुपये के जेवर भी ले गई। इस वारदात में राम और जानकी भी उसके साथ शामिल रहे। मनोज ने इस मामले में सिकंदराबाद थाने में मुकदमा दर्ज कराया था। इसके बाद बुधवार को पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि तीनों आरोपी दनकौर रेलवे स्‍टेशन पर हैं। इस पर पुलिस ने पायल और जानकी को वहां से गिरफ्तार कर लिया, जबकि राम फरार हो गया। उनके पास से चोरी किए गए करीब 6 लाख रुपये के जेवर बरामद हुए हैं।
यह भी पढ़ें

Bulandshahr: दलित महिला से गैंगरेप, एक आरोपी गिरफ्तार

कई जगह की है वारदात

जानकारी के मुताबिक, इस लुटेरी दुल्‍हन की दिल्ली, गाजियाबाद, गुड़गांव, फरीदाबाद गौतम बुद्ध नगर समेत कई जिलों में तलाश थी। दिल्‍ली के उत्‍तम नगर की रहने वाली पायल के असली पति का न ाम योगेश है। वहीं, पुलिस गिरफ्त में आई दूसरी आरोपी जानकी के पति का नाम राकेश है। वह दिल्‍ली के विकासपुरी की रहने वाली है। ये आरोपी के पास दुल्‍हन के रिश्‍तेदार बनकर रिश्‍ता लेकर जाते थे। लड़के पक्ष को कभी पायल तो कभी जानकी की फोटो दिखाई जाती थी। एसएसपी संतोष कुमार सिंह का कहना है कि दनकौर रेलवे स्‍टेशन से पायल और जानकी को पकड़ा गया है। ये शादी के कुछ दिन बाद जेवर लेकर फरार हो जाते थे। राम की तलाश जारी है।

Hindi News / Bulandshahr / Bulandshahr: इस महिला ने की 12 से ज्‍यादा युवकों से शादी

ट्रेंडिंग वीडियो