scriptBulandshahr: डीएम और एसएसपी निकले फ्लैग मार्च पर, गरीब दुकानदार से खरीदे मिट्टी के दीये- देखें वीडियो | Bulandshahr DM and SSP buy Mitti Ke Diye While Flag March | Patrika News
बुलंदशहर

Bulandshahr: डीएम और एसएसपी निकले फ्लैग मार्च पर, गरीब दुकानदार से खरीदे मिट्टी के दीये- देखें वीडियो

Highlights

दिवाली से एक दिन पहले डीएम और एसएसपी ने किया निरीक्षण
आतिशबाजी बाजार का निरीक्षण कर देखे सुरक्षा इंतजाम
डीएम और एसएसपी ने गरीब दुकानदार से 100 रुपये के दीये भी खरीदे

बुलंदशहरOct 28, 2019 / 09:24 am

sharad asthana

vlcsnap-2019-10-28-09h10m11s035.png
बुलंदशहर। जनपद में दिवाली (Diwali) के त्‍यौहार के मौके पर डीएम (DM) और एसएसपी (SSP) ने मुख्य बाजार और आतिशबाजी के बाजार का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्‍होंने सुरक्षा-व्यवस्था के पुख्ता इंतजामों कका जायजा लिया। इस बीच डीएम और एसएसपी ने गरीब दुकानदार से दीये भी खरीदे।
यह भी पढ़ें

दिवाली पर जमकर फूटे पटाखे, इन शहरों की हवा हुई जहरीली, सांस लेने में हो रही परेशानी

फ्लैग मार्च निकाला

दिवाली से एक दिन पूर्व शनिवार रात को डीएम रविंद्र कुमार (Bulandshahr DM) और एसएसपी संतोष कुमार (Bulandshahr SSP) जनपद की सुरक्षा व्‍यवस्‍था का जायजा लेने निकले। बाजार में फ्लैग मार्च के दौरान डीएम और एसएसपी ने एक गरीब दुकानदार से 100 रुपये के मिट्टी के दीए भी खरीदे। डीएम रविंद्र कुमार ने बताया कि उन लोगों ने जनता से अपील की है कि लोग मिट्टी के दीयों का ज्यादा उपयोग करें। निरीक्षण के दौरान उन्‍होंने आतिशबाजी बाजार का भी जायजा लिया है।

Hindi News / Bulandshahr / Bulandshahr: डीएम और एसएसपी निकले फ्लैग मार्च पर, गरीब दुकानदार से खरीदे मिट्टी के दीये- देखें वीडियो

ट्रेंडिंग वीडियो