बुलंदशहर के बाबू बनारसी दास जिला अस्पताल में बीजेपी कार्यकर्ता ने फल वितरण किया। इस दौरान भाजपा नेता लक्ष्मी राज सिंह ने बताया कि 17 सितंबर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन है। इसलिए 14 से 20 सितंबर तक सेवा सप्ताह के तहत जरुरतमंदों को फल व खाने के साथ जरूरी सामान पहुंचाया जा रहा है, ताकि वह भी पीएम मोदी की लंबी उम्र की कामना करें। लक्ष्मी राज सिंह ने देर रात जिला अस्पताल में सभी मरीजों को फल-फ्रूट और खाने-पीने का सामान वितरित किया। साथ ही जिला अस्पताल में साफ-सफाई को लेकर सीएमओ को भी सख्त निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि गंदगी किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने आला अधिकारी को साफ-सफार्इ के निर्देश भी दिए। लक्ष्मी राज सिंह ने बताया कि पीएम मोदी का यही लक्ष्य है कि गरीबों तक पहुंचा जाए। उनकी समस्या जानी जाए। गरीबों को हर संभव मदद के साथ सरकार की सभी योजनाओं का लाभ मिलना चाहिए। इसी के चलते 14 से 20 सितंबर तक यह कार्यक्रम चलाया जा रहा है। इस दौरान अनुज अग्रवाल सर्राफ, ठाकुर अंकित, संजीव राणा, मोहम्मद आरिस खान, सिद्धार्थ सिंह, अरुण यादव, विनोद कुमार सिंह सचिन, सूरज आदि भाजपा कार्यकर्ता भी मौजूद रहे।