scriptहाॅस्पिटल पहुंचे ये भाजपा नेता तो खुशी से खिल उठे मरीजों के चेहरे, देखें Video | BJP leader distributed fruits in hospital on PM Modi birthday | Patrika News
बुलंदशहर

हाॅस्पिटल पहुंचे ये भाजपा नेता तो खुशी से खिल उठे मरीजों के चेहरे, देखें Video

Highlights- बुलंदशहर स्थित बाबू बनारसी दास जिला अस्पताल पहुंचे भाजपा नेता – जिला अस्पताल में साफ-सफाई को लेकर सीएमओ को दिए सख्त निर्देश- बोले- किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी गंदगी

बुलंदशहरSep 16, 2019 / 10:44 am

lokesh verma

bulandshahr.jpg
बुलंदशहर. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन को एक दिन शेष है, लेकिन उससे पहले ही भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनके जन्मदिन का जश्न मनाना शुरू कर दिया है। वहीं बीजेपी नेता सरकारी अस्पतालों में जा-जाकर मुहिम चला रहे हैं और अस्पताल में भर्ती मरीजों की सेवा के साथ उन्हें फल बांट रहे हैं। साथ ही उन्हें खाना भी खिला रहे हैं, ताकि वह पीएम मोदी को दुआएं दें आैर देश के प्रधानमंत्री स्वस्थ रहें और इसी तरह अच्छा काम करते रहें।
बुलंदशहर के बाबू बनारसी दास जिला अस्पताल में बीजेपी कार्यकर्ता ने फल वितरण किया। इस दौरान भाजपा नेता लक्ष्मी राज सिंह ने बताया कि 17 सितंबर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन है। इसलिए 14 से 20 सितंबर तक सेवा सप्ताह के तहत जरुरतमंदों को फल व खाने के साथ जरूरी सामान पहुंचाया जा रहा है, ताकि वह भी पीएम मोदी की लंबी उम्र की कामना करें। लक्ष्मी राज सिंह ने देर रात जिला अस्पताल में सभी मरीजों को फल-फ्रूट और खाने-पीने का सामान वितरित किया। साथ ही जिला अस्पताल में साफ-सफाई को लेकर सीएमओ को भी सख्त निर्देश दिए।
यह भी पढ़ें

छोले-चावल में मिले मांस के टुकड़े, छात्रों ने हाॅस्टल में किया हंगामा, बोले- श्राद्ध में कर दिया धर्म भ्रष्ट

उन्होंने कहा कि गंदगी किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने आला अधिकारी को साफ-सफार्इ के निर्देश भी दिए। लक्ष्मी राज सिंह ने बताया कि पीएम मोदी का यही लक्ष्य है कि गरीबों तक पहुंचा जाए। उनकी समस्या जानी जाए। गरीबों को हर संभव मदद के साथ सरकार की सभी योजनाओं का लाभ मिलना चाहिए। इसी के चलते 14 से 20 सितंबर तक यह कार्यक्रम चलाया जा रहा है। इस दौरान अनुज अग्रवाल सर्राफ, ठाकुर अंकित, संजीव राणा, मोहम्मद आरिस खान, सिद्धार्थ सिंह, अरुण यादव, विनोद कुमार सिंह सचिन, सूरज आदि भाजपा कार्यकर्ता भी मौजूद रहे।

Hindi News / Bulandshahr / हाॅस्पिटल पहुंचे ये भाजपा नेता तो खुशी से खिल उठे मरीजों के चेहरे, देखें Video

ट्रेंडिंग वीडियो