बुलंदशहर

आजादी का अमृत महोत्सव: वीरगाथा का बखान करने पहुंची सीआईएसएफ की साइकिल यात्रा ने भरा जोश

सीआईएसएफ के इंस्पेक्टर श्यामलाल कुमार ने बताया कि आजादी का अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में देश के ऐसे 75 स्थानों से साइकिल यात्रा निकाली जा रही है।

बुलंदशहरSep 29, 2021 / 01:32 pm

Nitish Pandey

बुलंदशहर. आजादी के अमृत महोत्सव के तहत आजादी के बलिदानियों की वीरगाथा का बखान करने के पहुंची सीआईएसएफ की साइकिल यात्रा ने लोगों में जोश भर दिया। यह साइकिल यात्रा बिहार के पश्चिम चंपारण समेत तीन जगह से शुरू हुई। केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) की यह साइकिल यात्रा खुर्जा पहुंची।
यह भी पढ़ें

मासूम को समोसा खिलाने के बहाने ले गया, फिर दरिंदगी के बाद कर दी हत्‍या

आजादी के 75 साल पूरे होने पर मनाया जा रहा अमृत महोत्सव लोगों में जोश भर रहा है। सीआईएसएफ की साइकिल रैली आने की जानकारी होने के बाद से स्वागत की तैयारी होने लगी थी। जंक्शन मार्ग स्थित सरस्वती विद्या मंदिर स्कूल में लोग एकत्र होने लगे। यात्रा आने से पहले ही सीआईएसएफ के सीओ संजीव कुमार के नेतृत्व में एक टीम स्कूल पहुंच गई। जवानों ने साइकिल लेकर नगर में हाईवे से प्रवेश किया, तो उनका फूल माला पहनाकर स्वागत किया गया। जिसके बाद स्कूल पहुंचने पर ढोल-नगाड़ों के बीच एसडीएम लवी त्रिपाठी समेत अन्य लोगों ने पुष्पवर्षा कर यात्रा का स्वागत किया। जिसके बाद विद्यालय परिसर में सेना के जवान और एसडीएम ने तीन पौधे रोपित किए।
इस दौरान सीआईएसएफ के इंस्पेक्टर श्यामलाल कुमार ने बताया कि आजादी का अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में देश के ऐसे 75 स्थानों से साइकिल यात्रा निकाली जा रही है। जहां पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने स्वतंत्रता आंदोलन छेड़ा था। साइकिल यात्रा दो अक्टूबर को दिल्ली के राजघाट पहुंचेगी। वहां समापन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि जनपद कन्नौज से उनके साथ काकेरी व बिठुर से निकाली गई यात्रा के जवान भी शामिल हो गए।
जिले के खुर्जा में 35 जवान साइकिलों पर सवार होकर पहुंचे। वहीं यात्रा में सीआईएसएफ के 86 जवान रहे। उन्होंने बताया कि यात्रा का मुख्य उद्देश्य अहिंसा, एकता और आपसी भाईचारे का संदेश देना है। यात्रा के दौरान यही संदेश वह लगातार लोगों को दे रहे हैं।
BY: KP Tripathi

यह भी पढ़ें

Weather Alert: बदला मौसम का रुख, वातावरण में घुलना शुरू हुआ ठंड का असर

Hindi News / Bulandshahr / आजादी का अमृत महोत्सव: वीरगाथा का बखान करने पहुंची सीआईएसएफ की साइकिल यात्रा ने भरा जोश

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.