scriptबड़ी खबर: मायावती के करीबी रह चुके इस विधायक को योगी सरकार में बनाया गया मंत्री, यह महत्‍वपूर्ण विभाग मिलेगा | anil sharma bjp mla bulandshahr shikarpur biography in hindi | Patrika News
बुलंदशहर

बड़ी खबर: मायावती के करीबी रह चुके इस विधायक को योगी सरकार में बनाया गया मंत्री, यह महत्‍वपूर्ण विभाग मिलेगा

खास बातें-

राज्‍यमंत्री की शपथ लेने के साथ ही बुलंदशहर में मना जश्‍न
शिकारपुर तहसील के गांव सुरजावली के रहने वाले हैं विधायक
दादा रह चुके हैं जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष

बुलंदशहरAug 22, 2019 / 11:16 am

sharad asthana

anil_sharma.jpg
बुलंदशहर। योगी मंत्रिमंडल के पहले विस्‍तार में बुधवार को बसपा ( BSP ) सुप्रीमो मायावती ( Mayawati ) के करीबी रह चुके विधायक को मंत्री बनने को मौका मिल गया। मं‍त्रिमंडल विस्‍तार में शिकारपुर से भाजपा ( BJP ) विधायक अनिल शर्मा ( Anil Sharma ) ने भी राज्यमंत्री पद की शपथ ली थी। इसके बाद उनके पैतृक गांव सुरजावली सहित पूरे जनपद में खुशी की लहर दौड़ गई।
दिल्‍ली से पास की बीएसएसी

भाजपा विधायक अनिल शर्मा शिकारपुर तहसील के गांव सुरजावली के रहने वाले हैं। उनके दादा लक्ष्मी चंद शर्मा नंबरदार जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रह चुके हैं। उन्‍होंने हाईस्कूल और इंटर की परीक्षा प्रथम श्रेणी से बुलंदशहर के जेपी इंटर काॅलेज से पास की थी। फिर वह बीएसएसी करने दिल्‍ली चले गए। उनका राजनीतिक करियर 1989 में शुरू हुआ। 1989 में वह सुरजावली गांव के प्रधान बने। वर्ष 2002 में उन्‍होंने बसपा के टिकट पर खुर्जा विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ा। इसमें उन्‍हें जीत हासिल हुई। इसके बाद 2007 के विधानसभा चुनाव में भी उन्‍होंने खुर्जा से बसपा के टिकट पर जीत हासिल की। परिसीमन के बाद खुर्जा की सीट सुरक्षित श्रेणी में आ गई तो अनिल शर्मा ने शिकारपुर का रुख किया। उनको बसपा सुप्रीमो मायावती का करीबी माना जाता था।
यह भी पढ़ें

मंत्रिमंडल विस्‍तार से पहले यह पूर्व IAS 10 हजार समर्थकों के साथ BJP में हुए शामिल

बसपा के टिकट पर लड़ा चुनाव

2012 के विधानसभा चुनाव में उन्‍होंने शिकारपुर से बसपा के चिन्‍ह पर चुनाव लड़ा। उस चुनाव में उनको बाहुबली गुड्डू पंडित के भाई सपा के मुकेश शर्मा से हार का सामना करना पड़ा। 2017 में हुए विधानसभा चुनाव से पहले अनिल शर्मा ने भाजपा ज्‍वाइन कर ली थी। पिछले चुनाव वह भाजपा के टिकट पर शिकारपुर विधानसभा सीट से विधायक बने। चुनाव में अनिल ने अपने समधी बसपा प्रत्याशी मुकुल शर्मा को पराजित किया था।
यह भी पढ़ें

संगीत सोम को नहीं मिली योगी के मंत्रिमंडल में जगह, कांग्रेस नेता ने कह दी बड़ी बात

यह है वजह

बुधवार को उनको मंत्रिमंडल में भी जगह मिल गई। माना जा रहा है क‍ि उनको सरकार में बेसिक शिक्षा विभाग मिल सकता है। इसकी वजह यह है क‍ि उनके कई शिक्षण संस्‍थान हैं। उनको मंत्री बनाए जाने के पीछे उनकी छवि और जातिगत समीकरण को देखा जा रहा है। बताया जा रहा है कि मंगलवार की रात को उनके पास मुख्यमंत्री आवास से फोन आ गया था। वह फिलहाल बुलंदशहर के मोहल्ला रामा एंकलेव में रह रहे हैं।
UP News से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Uttar Pradesh Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर

Hindi News/ Bulandshahr / बड़ी खबर: मायावती के करीबी रह चुके इस विधायक को योगी सरकार में बनाया गया मंत्री, यह महत्‍वपूर्ण विभाग मिलेगा

ट्रेंडिंग वीडियो