दरअसल, हाल ही में बुलंदशहर में डीएम के ओएसडी बनाए गए स्टेन्द्र कुमार की शिकायत गठबन्धन प्रत्याशी और सपा, बसपा, रालोद के जिलाध्यक्ष ने भारत निर्वाचन आयोग से की है। शिकायत कर्ताओं ने सतेंद्र कुमार को ओएसडी पद से हटाने की मांग भी की है। महागठबंधन के बुलंदशहर प्रत्याशी योगेश वर्मा ने मुख्य निर्वाचन आयुक्त दिल्ली को लिखे शिकायती पत्र में गंभीर आरोप लगाते हुए मतगणना से पहले ओएसडी बदलने का आरोप लगाया है। योगेश वर्मा ने नए ओएसडी को भाजपा सांसद और प्रत्याशी भोला सिंह का रिश्तेदार बताया है। शिकायत-पत्र में मतगणना से पहले ओएसडी बदलने पर आपत्ति जताई गई है। गौरतलब है कि दूसरे चरण में 18 अप्रैल को बुलंदशहर में मतदान हो चुका है और 23 मई को वोटों की गिनती होनी है।