चैट में किया गया यह दावा
वायरल चैट में दावा किया गया है कि योगीराज में पुलिस महकमे में जमकर भ्रष्टाचार चल रहा है। अगर आपको अपनी पसंद का जनपद चाहिए तो एडीजी के यहां 50 हजार का लिफाफा भिजवाओ और तबादला करा लो। इस मैसेज के वायरल होने के बाद बुलंदशहर एसएसपी को भी पत्रकारों को बुलाकर अपना पक्ष रखना पड़ा। एसएसपी ने पूरे प्रकरण की जांच एसपी क्राइम को सौंपते हुए साइबर सेल को तुरंत एक्टिव होने के आदेश दिए हैं।
गाजियाबाद पुलिस ने चलाया ऐसा ऑपरेशन कि वर्षों से फरार 33 बड़े बदमाश चढ़े हत्थे, मचा हड़कंप
एसएसपी व एडीजी पर लगाए आरोप
दरअसल, सोशल मीडिया पर एक नंबर से की जा रही चैट जमकर वायरल हो रही है। इस चैट ने ना सिर्फ बुलंदशहर एसएसपी बल्कि एडीजी मेरठ को भी सवालों के घेरे में लाकर खड़ा कर दिया। चैट में दावा किया गया है कि नोएडा से बुलंदशहर आने के लिए मुझको एडीजी को 50 हजार रुपये का लिफाफा देना पड़ा। दावा यहां तक किया गया कि बुलंदशहर में अपने पसंद का थाना लेने के लिए एसएसपी के करीबी को भी तीन लाख रुपये पहुंचाने पड़े। यह चैट नोएडा से तबादले के बाद बुलंदशहर में डिबाई थाने के प्रभारी बने परशुराम के सीयूजी नंबर से हुई है। हालांकि, एसएसपी और डिबाई थाना प्रभारी इसे सिरे से खारिज करते हुए साइबर क्राइम का मामला बता रहे हैं।
यहां हुई झमाझम बारिश, उमस भरी गर्मी से मिली राहत, जल भराव से थमा जीवन, देखें वीडियो
यह है वायरल चैट में
वायरल चैट में लिखा है, यह योगीराज है। इसमें हर जगह पैसा जाता है। अगर अपनी पसंद का जनपद चाहिए तो एडीजी के यहां लिफाफा भिजवाना पड़ता है। चैट करने वाले ने यह भी कहा कि वह खुद भी लिफाफा देकर ही बुलंदशहर आया है। उसने यह भी आरोप लगाया है कि थाने का चार्ज लेने के लिए भी उसे बुलंदशहर एसएसपी के करीबी को तीन लाख रुपये देने पड़े।
इस बारे में डिबाई थाना प्रभारी परशुराम का कहना है कि यह साइबर क्राइम है। इस तरह से उनके खिलाफ कोई बड़ी साजिश रची जा रही है। उन्होंने किसी से इस तरह की चैट नहीं की है। इस बारे मेंं उन्हें कोई जानकारी भी नहीं है। उनका कहना है कि किसी बड़ी साजिश को अंजाम देने के लिए पहले नंबर बदलकर इस तरह के संदेश लिखे गए और फिर सोशल मीडिया पर वायरल किए गए। वहीं, एसएसपी कृष्ण बहादुर का दावा है कि जांच में मामला फर्जी पाया गया है। इसमें कोई तकनीकी तरह से गड़बड़ की गई है। मामले की जांच में जो भी दोषी होगा, उस पर कार्रवाई की जाएगी।