वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि सफेद कपड़े पहने क्रूर शख्स के हाथ में लाठी है और वह बेरहमी से एक युवक को पिटाई करते दिख रहे हैं। वह शख्स युवक को सबके सामने मुर्गा बनने की बात कह रहा है। इसी बीच जब यह युवक मुर्गा नहीं बना तो आस पड़ोस के युवक सामने आते हैं और कोई इस पर लात बरसाता है तो कोई थप्पड़ तो कोई घूंसे। जब युवक इन लोगों से युवक बचकर भागता है तो उसको सबके बीच लाकर एक एककर लाठी से पिटाई करते रहे। इसके बाद दबंगों की पंचायत ने फैसला सुनाया कि इसके सिर के बाल कटवा दिया जाए। इसके बाद युवक के बाल आड़े-टेढ़े काट किए गए।
यह पूरा माजरा क्या था, इस बारे में पीड़ित ने बताया कि उसका एक प्लाट है। गांव के कुछ लोग उस पर कब्जा करना चाहते है, इसलिए युवक ने उस पर बाउंड्री करवा दी। इसके बाद 29 सितंबर 2018 को उसका अपहरण कर उसका सामन छीन लिया और उसको गांव मधोपुरा के प्राइमरी स्कूल में ले गये और जान से मारने का प्रयास कर सबके सामने उसके साथ यह हाल किया। इस मामले में पुलिस का कहना है कि पिटाई की वीडियो मिली है है। पीड़ित युवक से तहरीर लेकर आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।