बताया जाता है कि मृतक गुरुग्राम से हरदोई के लिए आज ही निकला था। ऐसा प्रतीत हो रहा है कि मृतक पैदल चलने और भीख की वजह से बेहाल होकर गांव के पास बैठ गया। तभी कुछ देर बाद उसकी मृत्यु हो गई। पुलिस ने मौके पर पहुंच उसका शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाने के साथ ही घटना की सूचना परिजन और ग्राम प्रधान को दे दी। इस मामले में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व मनोज कुमार सिंघल ने बताया कि विधि सम्मत कार्रवाई की जा रही है।