scriptबजट 2021 : बुजुर्ग पेंशनर्स को बड़ी राहत, टैक्स स्लैब में बदलाव नहीं, जानिए मिडिल क्लास को क्या मिला | Budget 2021: What did pensioners, income tax and middle class get | Patrika News
Budget News

बजट 2021 : बुजुर्ग पेंशनर्स को बड़ी राहत, टैक्स स्लैब में बदलाव नहीं, जानिए मिडिल क्लास को क्या मिला

कोरोना महामारी से जूझ रहे लोगों को इस बजट से काफी उम्मीदें थी, लेकिन कई लोगों को निराशा ही हाथ लगी। आम बजट में इनकम टैक्‍स में छूट के प्रावधानों नौकरीपेशा की नजरें टिकी थीं। इस बार बजट में इनकम टैक्‍स स्‍लैब में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

Feb 01, 2021 / 03:49 pm

Shaitan Prajapat

Budget 2021

Budget 2021

नई दिल्ली। केन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Finance Minister Nirmala Sitharaman) ने सोमवार को देश का आम बजट 2021- 22 (General Budget 2021-22) पेश किया। उन्होंने तमाम सेक्टर्स के लिए कई बड़े ऐलान किए। चाहे वो रेलवे सेक्टर हो या कृषि सेक्टर बजट में सभी को कोई ना कोई सौगात जरुर मिली। कोरोना महामारी से जूझ रहे लोगों को इस बजट से काफी उम्मीदें थी, लेकिन कई लोगों को निराशा ही हाथ लगी। वित्‍त मंत्री निर्मला सीतारमण की ओर से पेश हुए आम बजट में इनकम टैक्‍स (Income Tax Slab in Budget) में छूट के प्रावधानों नौकरीपेशा की नजरें टिकी थीं। इस बार बजट में इनकम टैक्‍स स्‍लैब में कोई बदलाव नहीं किया गया है। वहीं वित्‍त मंत्री ने बजट में पेंशनर्स को बड़ी राहत दी है। अब 75 साल से ऊपर के पेंशनर्स जिनकी सिर्फ पेंशन और इंटरेस्‍ट इनकम है, उन्‍हें इनकम टैक्‍स रिटर्न फाइल करने की जरूरत नहीं होगी। बजट 2021 मिडिल क्लास (Middle Class) के लिए मायूसी लेकर आया। उनके लिए कोई बड़ा ऐलान नहीं किया गया। कोरोना महामारी के बीच ये पहला बजट है। वहीं 1952 के बाद सबसे खराब अर्थव्यवस्था की छाया में भी यह पहला बजट है।

 

यह भी पढ़े :— बजट 2021: चुनाव से पहले बंगाल से असम तक बड़ी सौगातें, तमिलनाडु को टेक्सटाइल पार्क


बुजुर्ग पेंशनर्स को बड़ी राहत
वित्‍त मंत्री (Finance Minister) ने बजट 2021 में पेंशनर्स को बड़ी राहत दी है। वित्‍त मंत्री ने बजट भाषण में घोषणा की कि सरकार 75 साल से अधिक उम्र के बुजुर्गों पर पड़ने वाला दबाव कम करने जा रही है। 75 साल से ऊपर के पेंशनर्स जिनकी सिर्फ पेंशन और इंटरेस्‍ट इनकम है, उन्‍हें इनकम टैक्‍स रिटर्न फाइल करने की जरूरत नहीं होगी। वित्‍त मंत्री ने कहा कि देश की आजादी के 75 साल हो गए हैं। हमें सीनियर सिटीजन पर कम्‍प्‍लायंस का बोझ कम करना होगा। जिन सीनियर सिटीजन की सिर्फ पेंशन और इंटरेस्‍ट इनकम है, उन्‍हें इनकम टैक्‍स रिटर्न भरने की जरूरत नहीं है।

यह भी पढ़े :— Budget 2021: सीतारमण ने भाषण में किया टैगोर की कविता का जिक्र, दिखी बंगाल चुनाव की झलक

 

मिडिल क्लास मायूस
निर्मला सीतारमण (Finance Minister Nirmala Sitharaman) ने अपने बजट में सभी सेक्टर्स के लिए कई बड़े ऐलान किए। लेकिन इस बार बजट में मिल मिडिल क्लास (Middle Class) को मायूसी हाथ ली है। बजट 2021-22 में टैक्स स्लैब में किसी तरह का बदलाव नहीं हुआ है। टैक्स भरने वाले करदाताओं को इस बार भी बजट में कुछ खास नहीं मिला है। छोटे टैक्सपेयर्स के लिए फेसलेस डिस्प्युट रिजॉलुशन मैकेनिज्म को बढ़ाया जाएगा। टैक्स इन्वेस्टिगेशन रिओपन करने की अवधि को 6 साल से कम कर 3 साल किया गया है।

टैक्स स्लैब में कोई बदलाव नहीं
निर्मला सीतारमण (Finance Minister Nirmala Sitharaman) ने कहा कि जब दुनिया इतने बड़े संकट का सामना कर रही है तो सभी की नजरें भारत पर हैं। ऐसे में हमें अपने करदाताओं को सभी सुविधाएं उपलब्ध करानी चाहिए। निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने बजट में मौजूदा टैक्स स्लैब (Income Tax Slab in Budget) में कोई बदलाव नहीं किया। अगर आपकी सैलरी या इनकम 2.5 लाख रुपये है तो इसे सरकार द्वारा कर मुक्त रखा गया है। यह पुराने और नए दोनों सिस्टम में एक समान है। वहीं 2.5 लाख रुपये से 5 लाख तक की आय पर पहले की तरह की 5 फीसदी टैक्स लगाया गया है। वहीं जिन लोगों की आय 5 लाख रुपये से 7.5 लाख रुपये तक है उन पर 10 फीसदी टैक्स लगाया गया है। जिनकी इनकम 7.5 लाख से 10 लाख रुपये तक है उन्हें 15 फीसदी टैक्स चुकाना होगा। वहीं, वित्त मंत्री ने यह भी कहा कि NRI लोगों को इस बार डबल टैक्स सिस्टम से छूट दी जा रही है। इसके साथ ही उन्होंने ऐलान किया कि स्टार्ट अप को जो कर देने में शुरुआती छूट दी गई थी, उसे 31 मार्च, 2022 तक बढ़ाया गया है।

https://www.dailymotion.com/embed/video/x7z0mq3

Hindi News / Budget News / बजट 2021 : बुजुर्ग पेंशनर्स को बड़ी राहत, टैक्स स्लैब में बदलाव नहीं, जानिए मिडिल क्लास को क्या मिला

ट्रेंडिंग वीडियो