scriptLekhpal Dismissed: जॉइनिंग के 5 घंटे बाद ही लेखपाल को मिला बर्खास्तगी का आदेश, बदायूं से सामने आया गजब का मामला | New Lekhpal dismissed order just 5 hours after joining Badaun SDM letter viral on social media | Patrika News
बदायूं

Lekhpal Dismissed: जॉइनिंग के 5 घंटे बाद ही लेखपाल को मिला बर्खास्तगी का आदेश, बदायूं से सामने आया गजब का मामला

Lekhpal Dismissed: उत्तर प्रदेश के बदायूं से एक हैरान करने वाली खबर सामने आई है। यहां जॉइनिंग लेटर मिलने के पांच घंटे बाद ही लेखपाल को बर्खास्तगी का पत्र मिल गया। यह पत्र सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

बदायूंJul 11, 2024 / 07:15 pm

Vishnu Bajpai

Lekhpal Dismissed: जॉइनिंग के 5 घंटे बाद ही लेखपाल को मिला बर्खास्तगी का आदेश, बदायूं से सामने आया गजब का मामला

जॉइनिंग के 5 घंटे बाद ही लेखपाल को मिला बर्खास्तगी का आदेश, बदायूं से सामने आया गजब का मामला

Lekhpal Dismissed: यूपी के बदायूं में नवनियुक्त लेखपाल को एक छोटी गलती भारी पड़ गई। इस गलती के चलते जॉइनिंग लेटर मिलने के पांच घंटे बाद ही एसडीएम की ओर से लेखपाल की बर्खास्तगी का लेटर जारी करना पड़ा। यह बर्खास्तगी लेटर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस पत्र में बताया गया है कि नवनियुक्त लेखपाल ने भरे मंच पर अनुशासनहीनता का प्रदर्शन किया है।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा नए लेखपाल की बर्खास्तगी का पत्र

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे लेखपाल की बर्खास्तगी की चेतावनी भरे पत्र में बताया गया है कि बदायूं में 10 जुलाई को लेखपालों को नियुक्ति पत्र बांटे जा रहे थे। इस दौरान मंच पर चढ़कर नवनियुक्त लेखपाल महेंद्र ने कार्यक्रम में मौजूद केंद्रीय मंत्री और डीएम के सामने ही नाश्ता न मिलने की शिकायत कर दी। उसने केंद्रीय मंत्री और डीएम से जाकर कहा कि आप लोग यहां नाश्ता कर रहे हैं और लेखपालों के लिए आपने कुछ भी नही मंगवाया। ये तो सरासर पक्षपात है। प्रोग्राम के दौरान महेंद्र समेत 110 लेखपालों को नियुक्ति पत्र जारी किए गए थे।
Lekhpal Dismissed: जॉइनिंग के 5 घंटे बाद ही लेखपाल को मिला बर्खास्तगी का आदेश, बदायूं से सामने आया गजब का मामला

एसडीएम ने दो दिन में मांगा स्‍पष्टीकरण

एसडीएम की ओर से जारी किए गए पत्र में कहा गया है कि इस अनुशासनहीनता का दो दिनों में स्पष्टीकरण दें। अगर ऐसा नहीं हुआ तो माना जाएगा कि आपको इस मसले पर कुछ नहीं कहना है। इसके बाद आपको बर्खास्त करना होगा। बहरहाल यह मामला सोशल मीडिया पर काफी सुर्खियां बटोर रहा है।

Hindi News / Budaun / Lekhpal Dismissed: जॉइनिंग के 5 घंटे बाद ही लेखपाल को मिला बर्खास्तगी का आदेश, बदायूं से सामने आया गजब का मामला

ट्रेंडिंग वीडियो