सिविल लाइंस पुलिस ने केस दर्ज करने के बाद इसकी प्रतिलिपि कोर्ट को भेज दी है और विवेचना शुरू कर दी है। विवेचना में गैंगरेप के साथ ही जबरन बैनामा कराकर जमीन पर कब्जा करने की भी जांच होगी। कोर्ट में दायर याचिका में ललित कुमार ने कहा था कि विधायक से 16.50 करोड़ रुपये की जमीन चार करोड़ 33 लाख रुपये में हड़प ली।
अखिलेश ने एक्स पर पोस्ट कर प्रदेश सरकार को घेरा था
इस मामले को लेकर सपा प्रमुख और पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने एक्स पर पोस्ट लिखकर प्रदेश सरकार को घेरा था। विधायक पर लगे आरोपों के सहारे अखिलेश ने प्रदेश सरकार पर भूमाफियों का साथ देने का आरोप लगाया था। बदायूं के सांसद आदित्य यादव ने भी एक्स पर पोस्ट डालकर प्रदेश सरकार पर पलटवार किया था। यह भी पढ़ें
महाकुंभ के अलावा इन 27 जगहों की करें सैर, यादगार बनेगी यात्रा
बिल्सी विधायक सहित इन 16 पर दर्ज किया गया मुकदमा
बिल्सी विधायक हरीश शाक्य, सतेंद्र शाक्य (विधायक का भाई व लेखपाल), धर्मपाल शाक्य, ब्रजेश शाक्य (विधायक का भतीजा), हरिशंकर शाक्य व्यास, अनेगपाल, आनंद, अनुराग अग्रवाल, मेंथा कारोबारी मनोज गोयल, शैलेंद्र कुमार सिंह, लेखपाल हरीश चंद्र वर्मा, रामपाल, चंद्रवती, दिनेश कुमार, विपिन और दिनेश चंद्र पर मुकदमा दर्ज हुआ है। यह भी पढ़ें