Birth Anniversary: बॉलीवुड के ‘किंग ऑफ रोमांस’ के नाम से मशहूर डायरेक्टर और प्रोड्यूसर को दुनिया से गए हुए एक लंबा अरसा हो गया है। आज उनकी 92वीं बर्थ एनिवर्सरी है। उन्होंने बॉलीवुड को शानदार फिल्मों के साथ-साथ कई सुपरस्टार भी दिए हैं। वहीं अपनी फिल्मों के साथ-साथ ये निजी जिन्दगी में भी प्यार को बहुत खास जगह रखते थे। किंग ऑफ रोमांस से हमेशा फैंस को शाहरुख खान याद आते हैं, पर हम शाहरुख खान से भी पहले रोमांस के बादशाह की बात कर रहे हैं जो कोई और नहीं बल्कि यश चोपड़ा थे। यश चोपड़ा की बर्थ एनिवर्सरी पर हम उनकी निजी जिंदगी के उन पहलुओं के बारे में बताने जा रहे हैं जो शायद ही आपको पता हो।
यश चोपड़ा और मुमताज करते थे सच्चा प्यार (Yash Chopra Birthday)
यश चोपड़ा का जन्म 27 सितंबर 1932 को लाहौर में हुआ था। 1945 में इनका परिवार पंजाब के लुधियाना में बस गया था। यश चोपड़ा इंजीनियर बनना चाहते थे। लेकिन किस्मत में कुछ और ही लिखा था और वह फिल्मों में करियर बनाने का सपना लिए मुंबई आ गए। मुंबई आकर वह अपने भाई बी आर चोपड़ा के साथ फिल्मों के डायरेक्शन में उन्हें असिस्ट करने करने लगे। फिर उन्होंने खुद फिल्में बनाना शुरू किया। उन्होंने ‘चांदनी’, ‘दिल तो पागल है’, ‘वीर जारा’ और ‘दीवार’ जैसी यादगार फिल्में दीं। इसके साथ ही उनकी निजी जिंदगी भी प्यार की अनोखी कहानी रही है। वह एक्ट्रेस मुमताज के आगे अपना दिल हार गए थे। दोनों के लव अफेयर की कहानी बड़ी मशहूर रही। कहा जाता है कि दोनों एक-दूजे से बेइंतहा मोहब्बत करते थे और शादी भी करने वाले थे, लेकिन एक्ट्रेस के घरवालों ने यश का रिश्ता ठुकरा दिया था। खुद इस बात का बड़ा खुलासा उनकी पत्नी पामेला चोपड़ा ने किया था।
पामेला ने रेडिफ को दिए इंटरव्यू में बताया था, “मेरी और यश जी की शादी के बाद मुझे सुनने में आने लगा था कि वह शादी से पहले किसी एक्ट्रेस से प्यार करते थे और दोनों शादी करने के कगार पर थे। उन्होंने यश के दोस्त रोमेश से पूछा भी था कि ‘यश और मुमताज के बीच क्या चल रहा है?’ उन्होंने कहा कि दोनों अच्छे दोस्त थे, इससे ज्यादा कुछ नहीं, पर में इस जवाब से संतुष्ट नहीं हुईं। उन्होंने कहा था कि ये सच नहीं है।” बता दें, मुमताज और यश ने 1969 में ‘आदमी और इंसान’ फिल्म में साथ काम किया था।