scriptVIDEO: फिल्म ‘उरी’ के लिए यामी गौतम को देनी पड़ी इस कीमती चीज की कुर्बानी, ट्विटर पर जारी किया दुख | yami gautam new bob cut haircut for upcoming movie uri | Patrika News
बॉलीवुड

VIDEO: फिल्म ‘उरी’ के लिए यामी गौतम को देनी पड़ी इस कीमती चीज की कुर्बानी, ट्विटर पर जारी किया दुख

फिल्म ‘उरी’ की शूटिंग शुरू हो चुकी है। और यही वजह है कि इस फिल्म के लिए हाल में यामी को एक बहुत बड़ी कुर्बानी देनी पड़ी है।

Jun 06, 2018 / 10:27 am

Riya Jain

uri yami gautam

uri yami gautam

अभिनेत्री यामी गौतम जल्द ही अपकमिंग फिल्म ‘उरी’ में दिखाई देने वाली हैं। इस फिल्म में वह एक खुफिया अधिकारी का किरदार निभाएंगी। यामी के अलावा उरी में विक्की कौशल भी मुख्य किरदार में दिखाई देंगे। फिल्म की शूटिंग शुरू हो चुकी है। और यही वजह है कि इस फिल्म के लिए हाल में यामी को एक बहुत बड़ी कुर्बानी देनी पड़ी है।

ब्रह्मास्त्र’ की शूटिंग के लिए एकसाथ एक गाड़ी में आ रहे रणवीर- आलिया, क्या रिश्ते पर लग चुकी है मौहर?

yami gautam
https://twitter.com/hashtag/shorthair?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw

जी हां, यामी ने फिल्म के लिए अपने लंबे बाल कटवाकर छोटे बोब हेयरस्टार करा लिए हैं और उनका कहना है कि किरदार को विश्वसनीय बनाने के लिए उन्होंने ऐसा किया। इस बारे में जब यामी से बातचीत की गई तो उन्होंने कहा, ‘जब किसी भी किरदार के लिए अनोखे लुक की आवश्यकता होती है, तो मैं बहुत उत्साहित होती हूं, जब आदित्य ने मेरे साथ इसके बारे में चर्चा की तो अविश्वसनीय किरदार के लिए तुरंत तैयार हो गई, उम्मीद है दर्शकों को यह किरदार बहुत पसंद आया होगा।’

 

https://twitter.com/hashtag/shorthair?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw
yami gautam

बता दें इस नए हेयरकट की जानकारी खुद यामी ने ट्विटर के जरिए दी। उन्होंने नया लुक जारी करते हुए लिखा, ‘जिंदगी छोटी है, प्रत्येक हेयर फ्लीप गिनो।’

गौरतलब है कि इस फिल्म का निर्देशन आदित्य धर कर रहे हैं। यह फिल्म सितंबर 2016 के उरी के हमले पर आधारित है। इसमें कुछ आतंकियों ने भारतीय सेना के कैंप पर हमला कर दिया था। उस दौरान कुल 17 सैनिक शहीद हुए थे। यह मुठभेड़ कुल 11 दिन चली थी। इस फिल्म के लिए विक्की कौशल भी काफी एक्साइटेड हैं। वह शूटिंग शुरू करने से पहले कुछ किलों वजन बढ़ाने के लिए पैरा-सैन्य की ट्रेनिंग ले रहे हैं। बता दें इससे पहले विक्की, आलिया भट्ट के साथ फिल्म राजी में नजर आए थे। इस फिल्म में उनकी एक्टिंग को काफी सराहा गया था। यह फिल्म बॅाक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / VIDEO: फिल्म ‘उरी’ के लिए यामी गौतम को देनी पड़ी इस कीमती चीज की कुर्बानी, ट्विटर पर जारी किया दुख

ट्रेंडिंग वीडियो