अगले महीने कर सकते हैं शादी
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सुहेल और लक्ष्मी इस साल 25 दिसंबर को शादी कर सकते हैं। सुहेल इससे पहले संध्या से 1989 में शादी कर चुके हैं। दोनों के बीच रिश्ता केवल 4 साल ही चल पाया जिसके बाद दोनों एक दूसरे से अलग हो गए। वहीं लक्ष्मी मेनन की बात करें तो वह Pirelli कैलेंडर में शामिल होने वाली पहली भारतीय मॉडल थीं। लक्ष्मी के लिव इऩ पार्टनर प्रबुद्धा दासगुप्ता का निधन हो चुका है। प्रबुद्धा पेशे से फोटोग्राफर थे। फिलहाल लक्ष्मी गोवा में रहती हैं।
दोस्तों को भेजा मैसेज
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार , एक हफ्ते पहले सुहेल ने अपने गुरुग्राम स्थित आवास में लक्ष्मी से सगाई की। इस मौके पर सुहेल की मां, भाई स्वप्न सेठ और कुछ करीबी दोस्त मौजूद थे। सगाई के बाद सुहेल, लक्ष्मी के साथ छुट्टियां मनाने गोवा और स्विट्जरलैंड चले गए हैं। खबरों के अनुसार जल्दी ही सुहेल और लक्ष्मी गुरुग्राम स्थित आवास पर शादी के बंधन में बंध जाएंगे। दोनों ने अपने दोस्तों को 25 दिसंबर के लिए ‘save the date’ मैसेज भेजा है। दोनों ने 25 दिसंबर को मेहमानों के लिए एक डिनर पार्टी का आयोजन भी किया है। हालांकि इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं की जा सकती है।
बैकग्राउंड
गौरतलब है कि सुहेल सेठ ने 1989 में संध्या से शादी की थी लेकिन उनकी शादी सिर्फ चार साल ही चली थी। वहीं लक्ष्मी मेनन फिलहाल गोवा में रहती हैं। 2012 में उनके लिव इऩ पार्टनर प्रबुद्धा दासगुप्ता की मौत हो गई थी। वो पेशे से फोटोग्राफर थे। Pirelli कैलेंडर में शामिल होने वाली लक्ष्मी मेनन पहली भारतीय मॉडल थीं। 2011 में मेनन को कैलेंडर पर जगह मिली थी।
मीटू में फंस चुके हैं सुहेल सेठ
बताते चलें कि सुहेल सेठ पर एक साथ 5 महिलाओं ने #MeToo मूवमेंट के तहत यौन शोषण का आरोप लगाया था। फिल्म मेकर नताशा राठौर ने मैसेज का स्क्रीनशॉट ट्विटर पर पोस्ट किया था। इसके साथ ही लिखा था, ‘पिछले साल यह हादसा गुरुग्राम में हुआ था। सुहेल ने गलत तरीके से मुझे छूने की कोशिश की थी जिसपर मैंने सुहेल की फटकार लगाई।’