अपनी फैमिली के साथ इस तरह हमेशा स्पॉट होना और ज्यादातर समय मां-पाप के संग जलसा में नजर आना, कई लोगों के नेगेटिव कॉमेंट्स को न्योता देता है। कुछ ट्रोलर्स ऐसे भी दिखते हैं, जो ये तक सवाल उठा देते हैं कि श्वेता ससुराल से दूर मायके में ही क्यों दिखाई देती है? वहीं कुछ ये भी कहने से बाज नहीं आते कि श्वेता तो पति की जगह हमेशा अपने पैरंट्स के साथ ही रहती है। इस पर कुछ ने अंदाजे भी लगाए कि अमिताभ की लाडली की अपने ससुराल वालों से और पति से नहीं बनती, इसलिए वह दूर रहती हैं, जबकि असलियत तो कुछ और ही है। ये ऐसी स्थिति है, जिससे कई महिलाएं खुद को रिलेट कर सकेंगी और श्वेता की सिचुकेशन को समझ सकेंगी।
सभी को मालूम है कि श्वेता बच्चन की शादी छोटी उम्र में बिजनेसमैन निखिल नंदा से हो गई। इसके पीछे की वजह जया बच्चन की जल्दबाजी और श्वेता की शादी से पहली की एक गलती बताई जाती है। खैर जो भी हो शादी के बाद कई सालों तक श्वेता ने परिवार को संभाला लेकिन बाद में खुद की पहचान बनाई। इसी बीच क्यास भी लगाए जाते रहे कि श्वेता अपने पति और ससुराल से अलग बच्चन फैमिली के साथ रहती हैं। जिनकी वजह है कि श्वेता को अक्सर पार्टी या फंक्शन में अपने ससुराल वालों से ज्यादा मायके वालों के साथ स्पॉट किया जाता है।
बता दें कि श्वेता के पति निखिल एस्कॉर्ट ग्रुप के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर है। ऐसे में निखिल अब पूरी तरह से अपना कंस्ट्रक्टिंग बिज़नेस संभालते है। साल 2018 में उनकी उनकी कंपनी को दोगुना मुनाफा हुआ था। निखिल फिलहाल कंपनी के मैनेजिंग एडीटर है। श्वेता के पति के पास करोड़ों की संपत्ति और अरबों का कारोबार है लेकिन बावजूद इसके श्वेता आज भी पति की कमाई पर निर्भर नहीं है। श्वेता ने शादी के करीब 10 साल बाद अपना खुद का करियर बनाया। जी हां, वो पैसों के लिए ना तो पिता और ना ही पति पर निर्भर है। श्वेता सीएनएन आईबीएन की सिटिज़न जर्नलिस्ट है। श्वेता लेखक और फैशन डिजाइनर है।
बता दें, श्वेता नंदा पेशे से पत्रकार, होस्ट और मॉडल रह चुकी है। इसके अलावा साल 2018 में उन्होंने MXS नाम से अपना खुद का फैशन लेबल भी लॉन्च किया था। साथ ही वह साल 2018 में कल्याण ज्वेलर्स की ब्रांड एंबेसडर भी बनी थी। श्वेता बच्चन एक लेखिका भी है। साल 2018 में उन्होंने Paradise Towers नाम की किताब लिखी थी।