सैफ अली खान ने एक इंटरव्यू में कहा, ‘लोगों को स्टार किड्स में बहुत दिलचस्पी रहती है। उनकी लगातार तस्वीरें खींची जा रही हैं, लगातार उनका पीछा किया जा रहा है। मेरा मतलब है कि कल कोई उनमें से कोई फिल्म बनाना चाहेगा, तो यह कोई रॉकेट साइंस नहीं है। इसलिए, आपको यह तय करना होगा कि यह ध्यान क्यों और कहां से आता है।’ आगे सैफ ने कहा, ‘तैमूर ताइक्वांडो खेल रहा था। तभी लोग उसकी तस्वीरें खींच रहे थे और रील बना रहे थे। हम उस तरह का अटेंशन नहीं चाहते हैं।’ सैफ ने कहा, ‘इसलिए हम स्टार किड नहीं बनाते, स्टार किड बनाया जाता है। स्टार किड्स को जो बनाते हैं वह मीडिया और फिर फोटोग्राफर और फिर दर्शक हैं, जो शायद सिर्फ एक स्टार किड को देखना चाहते हैं।’