अपने नेगेटिव रोल से दर्शकों के दिल में पॉजिटिव जगह बनाई है। प्रकाश राज अपने बयानों की वजह से हमेशा ही मीडिया में छाए रहते हैं लेकिन इस बार वह अपने किसी बयान की वजह से नहीं बल्कि अपनी दूसरी शादी की वजह से सुर्खियों में आए हैं। प्रकाश राज ने साउथ इंडस्ट्री के साथ-साथ बॉलीवुड सिनेमा को भी बहुत सारी सुपरहिट फिल्में दी हैं। 45 की उम्र में उनकी लाइफ में उनसे करीब 13 साल छोटी लड़की की एंट्री की कहानी जरा हटकर है।
हालांकि, प्रकाश राज ने लाइफ की शुरुआत से ही काफी तकलीफें झेली हैं। बताया जाता है कि बेंगलुरु में 26 मार्च 1965 में जन्मे प्रकाश राज ने मां को ही घर संभालते देखा है क्योंकि उनके पिता हमेशा नशे में डूबे रहते। कन्नड़,तमिल,मराठी फिल्मों में काम कर चुके प्रकाश राज ने साल 2009 में सलमान खान की फिल्म ‘वॉन्टेड’ से बॉलिवुड में एंट्री मारी। उन्होंने ‘सिंघम’, ‘दबंग 2’, ‘हीरोपंती’ जैसी कई सुपरहिट फिल्मों में दमदार अभिनय किया है।
आपको बता दें कि फिल्मों के अलावा वह राजनीति से भी जुड़े हुए हैं। वह लोकसभा चुनाव भी लड़ चुके हैं लेकिन इसमें उन्हें करारी हार का सामना करना पड़ा था। अपनी दूसरी शादी की वजह से चर्चाओं में आए प्रकाश राज बेहद आलीशान जिंदगी जीते हैं।
बता दें कि प्रकाश राज की दूसरी शादी को 11 साल पूरे हो गए है। उन्होंने पोनी वर्मा ने 24 अगस्त, 2010 को शादी की थी। और इत्तेफाक से उन्होंने इसी साल अगस्त में पोनी से दोबारा शादी की। उन्होंने बताया कि उनका बेटा वेदांत उनकी शादी देखना चाहता था और बेटे की खुशी की खातिर उन्होंने पत्नी से दोबारा शादी।
आपको बता दें कि पोनी वर्मा से पहले भी प्रकाश राज की एक और पत्नी थी, वह पहले से शादीशुदा थे। पोनी वर्मा उनकी दूसरी पत्नी है इनकी पहली पत्नी का नाम ललिता कुमारी था। एक फिल्म के सेट पर इनकी मुलाकात पोनी से हुई थी। जहां इनकी दोस्ती हुई और इसके कुछ दिनों बाद ही दोनों शादी के पवित्र बंधन में बंध गए। अक्सर प्रकाश राज अपनी मोदी विरोधी छवि के लिए भी जाने जाते हैं। बता दें कि जब साल 2020 में प्रधानमंत्री मोदी छात्रों के साथ वार्ता कर रहे थे। उसी दौरान इन्होंने पीएम मोदी पर आरोप लगाए थे और मोदी से उनकी शिक्षा की डिग्री मांगी थी। इनकी अपकमिंग मूवी की बात करें तो KGF Chapter 2 में नजर आने वाले हैं।