मनोज ने किया 100 करोड़ का मानहानि का केस
दरअसल, ‘ओम शांति ओम’ के एक दृश्य में शाहरुख ने अभिनेता श्रेयस तलपड़े के साथ ठीक मनोज कुमार की स्टाइल में अपने मुंह पर हाथ रखा और अभिनेता का मजाक उड़ाया। इस पर मनोज ने आपत्ति जताई। शाहरुख ने उस समय मेल के जरिए अभिनेता से माफी भी मांग ली थी। लेकिन फिर विवाद तब हुआ जब इस मूवी के जापान में रिलीज के दौरान इस दृश्य को यूं का त्यों रखा गया। इससे नाराज मनोज ने शाहरुख और निर्माता कंपनी इरोज इंटरनेशनल पर 100 करोड़ रुपए का मानहानि का केस कर दिया।
जब अभिनेता मनोज कुमार ने रख दिए थे सुपरस्टार राजेंद्र कुमार के पैरों में अपनी पहली फीस के पैसे
‘शाहरुख को माफ नहीं करूंगा’
वादे के बावजूद जापान रिलीज के दौरान फिल्म में उनका विवादित सीन रखने पर मनोज कुमार ने कहा था,‘मैंने इस मामले में उन्हें दो बार माफी किया। इसके बावजूद उन्होंने जापान में आपत्तिजनक दृश्यों को फिल्म में से हटाये बिना प्रदर्शित की। मैं इस बार उन्हें माफ नहीं करूंगा क्योंकि उन्होंने मेरा अपमान किया है।’ मनोज ने कहा था कि शाहरुख और इरोज ने कोर्ट के आदेशों की अवमानना की है। बता दें कि कोर्ट ने साल 2008 में ही निर्माताओं को इस दृश्य को सभी जगह से रिमूव करने का आदेश दे दिया था।
मनोज से मांगी थी माफी
केस के दौरान कोर्ट में फिल्म की सीडी पेश कर विवादित दृश्य को हटाने की मांग की गई थी। इस दौरान शाहरुख की वो मेल भी पेश की गई, जिसमें उन्होंने मनोज से माफी मांगी थी। साथ ही कहा था कि जापान रिलीज के दौरान उस दृश्य को हटा दिया जाएगा। पर ऐसा नहीं हुआ। गौरतलब है कि शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण स्टारर फिल्म ‘ओम शांति ओम’ साल 2007 में रिलीज हुई थी। इस मूवी ने सफलता के रिकॉर्ड कायम किए थे। रिपोर्ट्स के अनुसार, करीब 50 करोड़ रुपए में बनी इस फिल्म ने 215 करोड़ की कमाई की थी।