scriptआखिर हिन्दू से मुसलमान क्यों बनें, ए.आर. रहमान? | why a r rahman became muslim from hindu | Patrika News
बॉलीवुड

आखिर हिन्दू से मुसलमान क्यों बनें, ए.आर. रहमान?

ए आर रहमान का असली नाम है दिलीप शेखर

Jan 09, 2018 / 02:53 pm

Amit Singh

a r rahman

a r rahman

बॉलीवुड के जाने माने संगीतकार ए.आर. रहमान का आज 51वां बर्थडे हैं। ए. आर. रहमान बॉलीवुड के साथ साथ पूरी दूनिया में ही जाने जाते हैं। आवाज भी ऐसी जो सुनने वाले के रुह तक में उतर जाए।
ए आर रहमान का असली नाम है दिलीप शेखर। दिलीप का जन्म 6 जनवरी 1967 को हुआ था। दिलीप के पिता की मौत लंबी बीमारी के बाद हो गई थी। परिवार बहुत परेशान था।परिवार के हालात भी कुछ खास अच्छे नहीं थे। दिलीप की बहन बीमार हो गई थी। परिवार एक मुस्लिम पीर के पास जाता था।उस पीर ने कुछ ऐसा करिश्मा किया की बहन की तबियत ठीक हो गई। बस यहीं पर दिलीप की मां ने सोचा कि उनके मुश्किलों का हल बस इस्लाम हैं और उन्होंने इस्लाम कबूल कर लिया।

दीपिका की पद्मावत बन सकती है इन फिल्मों के लिए मुसीबत..

अब जब धर्म बदल लिया तो जाहिर तौर पर नाम भी बदला जाना था। करीब 80 के दशक की बात है। परिवार एक ज्योतिषि के पास गया। मां उस हिन्दू ज्योतिषी से अपनी बेटी की शादी के बारे में पूछना चाहती थी लेकिन उस ज्योतिषी की रुचि इसमें ज्यादा थी कि आखिर ये लड़का कौन हैं? दिलीप अपना नाम बदलना चाहते थे। तो ज्योतिषी ने उन्हें दो नाम सुझायें एक, अब्दुल रहीम और दूसरा, अब्दुल रहमान लेकिन फिर उस ज्योतिषी ने कहा तुम्हारा नाम ‘अब्दुल रहीम रहमान ‘होना चाहिए ‘रहमान’ नाम दिलीप को भा गया लेकिन उन्होंने ‘अब्दुल ‘की जगह उसे ‘अल्ला’ रखा कर लिया और वहीं से दूनिया को मिला ए.आर. रहमान।यानि की अल्ला रहीम रहमान। नसरीन मुन्नी कबीर की किताब ‘एआर रहमान द स्पिरिट ऑफ म्यूजिक’ में रहमान कहते हैं कि एक हिंदू ज्योतिषि ने मुझे मुस्लिम नाम दिया।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / आखिर हिन्दू से मुसलमान क्यों बनें, ए.आर. रहमान?

ट्रेंडिंग वीडियो